Best God Quotes in Hindi: भगवान

 

“ईश्वर पूर्ण है। ईश्वर की महिमा क्या है? उसकी क्या यथार्थ व्याख्या संभव हो सकती है, जो सभी चीज़ों से श्रेष्ठ है फिर भी सबको समाहित किये हुए है? जब मै ईश्वर के साथ होता हूँ तो खुद को संपूर्ण महसूस करता हूँ। समय और आकाश से पहले, ब्रह्माण्ड का जन्म होने से पहले, यहाँ कुछ भी नहीं था। तब अचानक ही शून्य से कुछ प्रकट हुआ। एक महाविस्फोट हुआ और अब इस समय, आपको और मुझे सम्मिलित करके हम सभी जो कुछ हैं, वही गतिशील विस्फोट है।”
– अज्ञात

 

God Quotes in Hindi
अगर आपको पागल होना ही है तो दुनिया के लिये नहीं भगवान के लिए पागल होइये

भगवान कौन है? कहाँ है? कैसा है?; इन सवालों ने तब से मानव जाति को संशय में डाल रखा है, जबसे यह दुनिया शुरू हुई है। योगियों, महात्माओं, और आत्मज्ञानी पुरुषों की माने, तो प्रकृति और पुरुष (ईश्वर) अनादि हैं। ईश्वर अनंत, अजन्मा, सर्वव्यापक और अविनाशी है। सभी धर्म एक मत से न केवल उसके अस्तित्व को स्वीकार करते हैं, बल्कि अपनी श्रद्धा और विश्वास के आधार पर उसकी दी गई नेमतों के प्रति अपनी कृतज्ञता भी प्रकट करते हैं।

इनमे वे लोग भी शामिल हैं जिन्होंने केवल प्रचलित विश्वास के आधार पर ईश्वर की सत्ता को स्वीकार किया और वे भी जो ईश्वर को तत्व से जानते हैं। वहीँ दूसरी ओर आधुनिक युग के दार्शनिकों और वैज्ञानिक समुदाय के एक बड़े धड़े की बात माने तो कोई ईश्वर नहीं है, केवल प्रकृति ही सब कुछ है। दोनों ही मतों के लोगों के पास, ईश्वर के अस्तित्व की सत्यता और असत्यता के सम्बन्ध में अपनी-अपनी दलीले और तर्क हैं।

लेकिन हम यहाँ उसकी गहराई में न जाते हुए केवल इतना ही कहना चाहते हैं और जो सभी लोगों के सामने प्रत्यक्ष भी है कि – “संसार की प्रत्येक वस्तु और कार्य पर कहीं न कहीं नियंत्रण अवश्य है; चाहे वह हमें दिखाई देता हो या न देता हो। जब एक परिवार, गाँव, राज्य, और देश बिना किसी व्यवस्था और नियंत्रण के बगैर नहीं चलते हैं, तो यह मान लेना कि यह दुनिया बिना किसी नियंत्रण के चल रही है, उच्च स्तरीय मूर्खता ही होगी।

अपने आस-पास की चीज़ों पर जब हम गहन विवेकशील दृष्टि से नज़रे डालेंगे, तो पायेंगे कि वास्तव में सब कुछ कितने व्यवस्थित तरीके से चल रहा है और फिर हम आश्चर्य में डूबे बिना न रह सकेंगे कि कैसे उस परम सत्ता ने इस सुन्दर, स्वप्निल संसार का इतने अदभुत तरीके से निर्माण किया और वह भी स्वयं का कोई परिचय दिये बिना।

इस दुनिया की सर्वोत्तम चीज़ों की तरह भगवान को पाने के लिये भी सच्ची चाहत चाहिये। यहाँ और ज्यादा विवेचन न करते हुए हम केवल महान और प्रसिद्ध व्यक्तियों के ईश्वरीय सत्ता के सम्बन्ध में कहे गए प्रेरक वचनों का ही अवलोकन करेंगे। हमें आशा है ये अनमोल कथन कई व्यक्तियों की जिज्ञासा और संदेह का निवारण कर सकने में सफल होंगे।

 

“When I asked God for strengths, he gave me difficult situations to face.
When I asked God for brain and brawn, he gave me puzzles in life to solve.
When I asked God for wealth, he showed me how to work hard.
When I asked God for happiness, he showed me some unhappy people.
When I asked God for favors, he showed me opportunities to work hard.
When I asked God for peace, he showed me how to help others.
God gave me nothing I wanted; he gave me everything I needed.”

“जब मैंने भगवान् से शक्तियाँ माँगी, तो उसने मुझे सामना करने को मुश्किल परिस्थितियाँ दीं।
जब मैंने भगवान् से बुद्धि और बल माँगा, तो उसने मुझे सुलझाने को जिंदगी में उलझने दीं।
जब मैंने भगवान् से धन-संपत्ति माँगी, तो उसने मुझे सिखाया कि कैसे कड़ी मेहनत की जाय।
जब मैंने भगवान् से सुख माँगा, तो उसने मुझे कुछ दुखी मनुष्य दिखाये।
जब मैंने भगवान् से कृपा माँगी, तो उसने मुझे कठोर परिश्रम करने के अवसर दिखाये।
जब मैंने भगवान् से शांति माँगी, तो उसने मुझे सिखाया कि कैसे दूसरों की मदद करें।
जो कुछ भी मैंने चाहा था भगवान् ने कुछ नहीं दिया, पर उसने मुझे वह हर चीज़ दी जिसकी मुझे जरूरत थी।”

– Swami Vivekananda स्वामी विवेकानंद

 

The moment I have realized God sitting in the temple of every human body, the moment I stand in reverence before every human being and see God in him – that moment I am free from bondage, everything that binds vanishes, and I am free.

जिस क्षण मुझे इस बात का बोध हुआ कि भगवान हर मानवदेह रुपी मंदिर में बैठे हैं, उस क्षण से मै हर मनुष्य के प्रति श्रद्धा से नतमस्तक हो जाता हूँ और उसमे ईश्वर को देखता हूँ – उस क्षण मै बंधन से मुक्त हो जाता हूँ, हर वस्तु जो बांधती है लुप्त हो जाती है, और मै स्वतंत्र होता हूँ।

– Swami Vivekananda स्वामी विवेकानंद

 

It is neither wise nor brave to question god. It is the folly of a prideful heart.

भगवान पर संदेह करना न तो अक्लमंदी है और न ही बहादुरी। यह एक अहंकार से भरे दिल की मूर्खता है।

– Albert Einstein अल्बर्ट आइंस्टीन

 

**God talks incessantly. But as it turns out, mankind is deaf.

ईश्वर निरंतर बातें करता रहता है। लेकिन जैसे ही वह शांत होता है, तो मानव जाति बहरी हो जाती है।

– Don Williams Jr. डॉन विलियम्स जू.

 

The time we spend alone with god will transform our character and increases our devotion. Then our integrity and godly behavior in an unbelieving world will make others long to know the lord.

जो समय हमने भगवान् के साथ अकेले बिताया है हमारे चरित्र को बदल कर रख देगा और हमारी भक्ति को बढायेगा। तब एक अविश्वसनीय संसार में हमारी पूर्णता और धार्मिक(दिव्य) व्यवहार दूसरों में भगवान् को जानने की लालसा पैदा करेगा।

– Charles Stanley चार्ल्स स्टैनले

 

The world is a non-reality. God who is devoid of all actions is ever existent. It is by whose reality that the unreal world looks real.

संसार असत है। ईश्वर जो समस्त कर्मों से परे है सदा निवर्तमान है। उस सत्यस्वरूप के कारण ही असत्य संसार सत्य प्रतीत होता है।

– Swami Ramsukhdaas स्वामी रामसुखदास

 

Until there is an influence of the world on the inner faculties, till then it is difficult to understand the importance of God.

जब तक अंतःकरण पर संसार का प्रभाव है तब तक भगवान् की महत्ता को समझ सकना मुश्किल है।

– Swami Ramsukhdaas स्वामी रामसुखदास

 

We may ignore, but we can nowhere evade the presence of God. The world is crowded with Him. He walks everywhere incognito.

हम उपेक्षा भले ही कर दें, लेकिन हम किसी भी स्थान पर ईश्वर की उपस्थिति से बचकर नहीं निकल सकते। संसार उससे भरा हुआ है। वह छुपे रहकर हर जगह चलता है।

– C. S. Lewis सी. एस. लेविस

 

God is knowable, not of mind, intellect, and senses, but by the self.

भगवान् जानने योग्य है, मन, बुद्धि और इन्द्रियों से नहीं, बल्कि आत्मा से।

– Swami Ramsukhdaas स्वामी रामसुखदास

 

God cannot be realized through the intellect. Intellect can lead one to a certain extent and no further. It is a matter of faith and experience derived from the faith.

ईश्वर को बुद्धि से नहीं जाना जा सकता। बुद्धि केवल एक सीमा तक ही सहायता कर सकती है और ज्यादा दूर तक नहीं। यह तो श्रद्धा और श्रद्धा से पैदा होने वाले अनुभव से ही संभव है।

– Mahatma Gandhi महात्मा गाँधी

 

Nobody makes his servant his master in the world, but God makes His surrendered devotee as master, such magnanimity rests only with God.

इस दुनिया में कोई भी अपने सेवक को अपना स्वामी नहीं बनाता है, लेकिन भगवान् अपने अनन्य भक्त को अपना स्वामी बन लेते हैं, यह महिमा केवल ईश्वर में ही संभव है।

– Swami Ramsukhdaas स्वामी रामसुखदास

 

God who is eternally complete, who directs the stars, who is the master of fates, who elevates man from his lowliness to himself, who speaks from the cosmos to every single human soul, is the most brilliant manifestation of the goal of perfection.

भगवान् जो सदा से ही पूर्ण है, जो सितारों को रास्ता दिखलाता है, जो किस्मतों का मालिक है, जो मनुष्य को उसकी निम्नता से स्वयं तक ऊपर उठाता है, जो ब्रह्मांड से प्रत्येक एकाकी मनुष्य आत्मा से बात करता है, पूर्णता के उद्देश्य का सबसे देदीप्यमान(नायाब) प्रतीक है।

– Alfred Adler अल्फ्रेड एडलर

 

God exists, such acknowledgment is sufficient. What is God like, it is not necessary to know.

ईश्वर है, केवल इतना ही ज्ञान पर्याप्त है। भगवान् कैसा है यह जानना जरूरी नहीं।

– Swami Ramsukhdaas स्वामी रामसुखदास

 

Coincidence is God’s way of remaining anonymous.

संयोग, अनजान बने रहने का भगवान् का अपना तरीका है।

– Albert Einstein अल्बर्ट आइंस्टीन

 

Science has proof without any certainty. Creationists have certainty without any proof.

विज्ञान के पास बिना किसी निश्चय के प्रमाण है। निर्माताओं के पास बिना किसी प्रमाण के निश्चय है।

– Ashley Montague एश्ले मोंटागुए

 

God or the universal soul is the reality, and the rest is all unreal. But the Faith in the ever changing world does not allow us to have belief in God.

भगवान् या सर्वव्यापक आत्मा, सत्य है, और बाकी सब कुछ असत्य है। लेकिन सदा परिवर्तनशील संसार में श्रद्धा, हमें ईश्वर में विश्वास नहीं करने देती है।

– Swami Ramsukhdaas स्वामी रामसुखदास

 

Every child comes to this world with this message that God is not yet discouraged of man.

प्रत्येक शिशु इस सन्देश के साथ धरती पर आता है कि ईश्वर अभी भी मनुष्य से नाउम्मीद नहीं हुआ है।

– Rabindranath Tagore रविन्द्रनाथ टैगोर

 

Pray as though everything is depended on God. Work as though everything depended on you.

प्रार्थना इस तरह से कीजिये जैसे सब कुछ भगवान् पर निर्भर है। काम इस तरह से कीजिये जैसे सब कुछ आप पर निर्भर है।

– Saint Augustine संत अगस्टीन

 

My concern is not whether God is on our side; my greatest concern is to to be on God’s side, for God is always right.

मुझे इस बात की चिंता नहीं है कि क्या भगवान् मेरी तरफ है; मेरी सबसे बड़ी चिंता ईश्वर की तरफ रहने को लेकर है, क्योंकि भगवान् हमेशा सही है।

– Abraham Lincoln अब्राहम लिंकन

 

Except God, there is nothing else which could always remain with us and we ever with Him.

ईश्वर के अलावा और कोई चीज़ ऐसी नहीं है जो सदा हमारे साथ रहे और हम सदा उसके साथ।

– Swami Ramsukhdaas स्वामी रामसुखदास

 

Start your day with God – the first step in learning is bowing down to God; only fools thumb their noses at such wisdom and learning.

अपने दिन की शुरुआत भगवान से कीजिये – ईश्वर के सामने झुकना सीखने की ओर उठाया पहला कदम है; केवल मूर्ख ही ऐसी बुद्धि और ज्ञान पर इतराते हैं।

– Anonymous अज्ञात

 

Everything receivable by us leaves us, but ever attained God is never lost whatever we feel it is so or not.

प्रत्येक वस्तु जिसे हम पाते हैं, हमारा त्याग कर देती है, लेकिन नित्य प्राप्त ईश्वर कभी नहीं खोते चाहे हम इसे महसूस करें या न करें।

– Swami Ramsukhdaas स्वामी रामसुखदास

 

Prayer is not asking. It is a longing of the soul. It is a daily admission of one’s weakness. It is better in prayer to have a heart without words than words without heart.

प्रार्थना का अर्थ माँगना नहीं है। यह तो आत्मा की उत्कंठा है। यह प्रतिदिन अपनी कमियों को स्वीकार करना है। प्रार्थना करते समय हमारे पास ह्रदय से रहित शब्दों की तुलना में शब्दों से रहित ह्रदय होना ज्यादा अच्छा है।

– Mahatma Gandhi महात्मा गाँधी

 

Resolution One: I will live for God. Resolution Two: if no one else does, I still will.

पहली प्रतिज्ञा: मै ईश्वर के लिए जीऊँगा। दूसरी प्रतिज्ञा: यदि दूसरा कोई ऐसा नहीं करता है, तब भी मै जीऊंगा।

– Jonathan Edwards जोनाथन एडवर्ड्स

 

Just as the Sun rises and is not born, so also God manifests Himself on incarnation but is not born like us.

जैसे कि सूर्य उदय होता है पैदा नहीं होता, उसी तरह भगवान् अवतार के समय स्वयं को प्रकट करते हैं हमारी तरह जन्म नहीं लेते।

– Swami Ramsukhdaas स्वामी रामसुखदास

 

If you must be mad, be it not for the things of the world. Be mad with the love of God.

अगर आपको पागल होना ही है, तो सांसारिक चीज़ों के लिए पागल मत होइये। भगवान् के प्रेम के लिए पागल होइये।

– Sri Ramakrishna Paramhansa श्री रामकृष्ण परमहंस

 

If God can work through lifeless objects, he can work through anyone.

अगर ईश्वर बेजान चीज़ों से भी काम करा सकता है, तो वह हर किसी से काम करा सकता है।

– Anonymous अज्ञात

 

Prayer does not change God, but it changes him who prays.

प्रार्थना भगवान् को नहीं बदलती, लेकिन यह उसे बदल देती है जो प्रार्थना करता है।

– Soren Kierkegaard सोरेन किएर्कगार्ड

 

Whosoever is delighted in solitude is either a wild beast or a God.

जो कोई भी एकांत में प्रसन्न है या तो कोई जंगली जानवर (हैवान) है या कोई देवता।

– Aristotle अरस्तू

 

Whatever thing is treated as the farthest from us, the body is still farther and whatever we think of as the nearest, God is nearer than that also.

कोई भी चीज़ जिसे हम अपने से दूर समझते हैं, हमारी देह उससे कहीं ज्यादा दूर है और जिस किसी चीज़ को हम अपने सबसे नज़दीक समझते हैं, भगवान् उनमे सबसे ज्यादा पास हैं।

– Swami Ramsukhdaas स्वामी रामसुखदास

 

When it is a question of God’s almighty Spirit, never say, ‘I can’t.’

जब भगवान् की सर्वशक्तिमान सत्ता का सवाल हो, तो यह कभी मत कहिये, कि मै नहीं कर सकता।

– Oswald Chambers ओसवाल्ड चैम्बर्स

 

Quit questioning God and start trusting Him.

भगवान् पर सवाल उठाना छोडिये और उस पर विश्वास करना शुरू कीजिये।

– Joel Osteen जोएल ओस्टीन

 

“परमात्मा ने इतना कुछ दिया है कि हम सीमित द्रष्टि वाले उसे कभी समझ ही नहीं सकते।”
– श्री राधा बाबा

 

Comments: आशा है यह Quotes आपको पसंद आयी होंगी। कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव देकर हमें बताने का कष्ट करें कि जीवनसूत्र को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आपके सुझाव इस वेबसाईट को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे। एक उज्जवल भविष्य और सुखमय जीवन की शुभकामनाओं के साथ!

प्रिय मित्र, उम्मीद है आपको आर्टिकल काफी अच्छा लगा होगा। हमने इस लेख को लिखने में अपना काफी वक्त लगाया है। कितना अच्छा हो अगर आप भी अपना थोडा सा सहयोग हमें दें और इस लेख को सोशल मिडिया पर शेयर करें। हमें बस आपके दो मिनट चाहियें। उम्मीद है आप इंकार नहीं करेंगे।