Motivation Guide in Hindi for Students

 

“सफलता धैर्य का परिणाम है; इसीलिये धैर्यपूर्वक काम कीजिये।”
– स्वामी दयानंद

 

Motivation Guide in Hindi for Students
कामयाब होना चाहते हैं तो असफलता से मत घबराइये, प्रयास करिये

Motivation Message for Students कामयाबी हेतु प्रेरक सन्देश

कामयाबी हासिल करने के लिये संसार के सबसे ज्यादा कामयाब व्यक्तियों ने अनेकों साधन बतलाये हैं; जिनका अगर विस्तार से वर्णन किया जाय, तो शायद कई किताबें कम पड जाँय। लेकिन उनमे समाये मूल सत्य केवल कुछ शब्दों की ही अपेक्षा रखते हैं और जिनके बारे में ज्यादातर Students जानते भी हैं। समस्या केवल तब आती है, जब जानने में आई हुई अच्छी बातों को जिंदगी में उतारने से परहेज किया जाता है।

ऐसे लोग जो कभी भी कुछ सीखने को तैयार नही होते, चाहे उन्हें कितने ही प्रभावशाली तरीके से समझाया जाय, कुछ भी समझा पाना संभव नहीं है। लेकिन जागरूक, प्रबुद्ध और Positive Thinking वाले लोग छोटी-छोटी बातों को अपने आचरण में उतारकर धीरे-धीरे कामयाबी की राह पर आगे बढ़ते चले जाते हैं। आज हम विस्तृत वर्णन के बजाय केवल कुछ छोटी-छोटी Motivation Tips के जरिये ही Success के लिये जरूरी बातों की चर्चा करेंगे।

पर यह समझना उचित न होगा कि इन Hindi Motivation Lines मे Success के लिये जरुरी सभी सिद्धांत शामिल हैं। लेकिन इतना अवश्य है कि नीचे लिखी बातें बड़े काम की हैं और यह सब वही सूत्र हैं, जिन पर चलकर अनेकों व्यक्तियों ने कामयाबी हासिल की है। आशा है सभी Students इससे लाभान्वित होंगे –

क्या हैं कामयाबी के वह महान रहस्य जिनसे हर कोई अनजान है – A to Z Thoughts in Hindi for Students

 

25 Motivation Tips in Hindi for Students

 

1. Attitude not aptitude determines your altitude.

कौशल नहीं, बल्कि नजरिया ही आपकी ऊँचाई को निर्धारित करता है।

 

2. Be faithful to your work, your friend and your promise.

अपने काम, अपने मित्र और अपने वादे के प्रति निष्ठावान बनिये।

 

3. Change your focus, look for the positive.

अपनी सोच बदलें और अच्छाई खोजिये।

 

4. Determination, Dedication and Patience are the key to Success.

संकल्प, समर्पण और धैर्य ही कामयाबी की चाबियाँ हैं।

 

5. Equip yourself with Courage and Wisdom.

स्वयं को साहस और विवेक से युक्त कर लीजिये।

 

6. Face your biggest enemy – Fear. As victory is ahead of fear.

अपने सबसे बड़े दुश्मन – डर का सामना कीजिये। क्योंकि डर के आगे जीत है।

 

7. Give yourself positive Auto-suggestions.

खुद को सकारात्मक आत्म-सुझाव दीजिये।

 

8. Half Knowledge is a dangerous thing. Always clear your doubts.

अधूरा ज्ञान एक खतरनाक चीज़ है। हमेशा अपनी शंकाओं को दूर कीजिये।

 

9. Instill Killer Instincts in yourself.

अपने अन्दर किलर इंसटिंक्टस (अपूर्व कौशलयुक्त प्रवृत्तियाँ) जगाइये।

 

10. Join not the company of bad and aimless persons.

गलत और निरुद्देश्य लोगों की संगति में मत रहिये।

 

11. Know your ability and make the best use of it.

अपनी योग्यता को पहचानिये और इसका अधिकतम उपयोग कीजिये।

 

12. Learn every day, but learn from the learned.

प्रतिदिन सीखिये, लेकिन विद्वानों से ही सीखिये।

 

13. Maintain Discipline in all spheres of life.

जीवन के हर क्षेत्र में अनुशासन साधकर चलिए।

पढिये दुनिया के सबसे कामयाब Businessman की अद्भुत और प्रेरक कहानी – Most Successful Businessman Story in Hindi

 

Ultimate Motivation in Hindi for Students

 

14. No Pains, No gains. Hard work pays off.

बिन सेवा के मेवा नहीं मिलता। कठिन परिश्रम फल अवश्य देता है।

 

15. Optimize your performance with continous struggle.

निरंतर संघर्ष करते हुए अपनी कार्यक्षमता को और भी बेहतर बनाइये।

 

16. Practice Honesty, Integrity and sincerity.

ईमानदारी, सम्पूर्णता और सच्चरित्रता का अभ्यास कीजिये।

 

17. Plan the work then work out your plan.

पहले कार्य की योजना बनाइये और फिर अपनी योजना पर जुट जाइये।

 

18. Real secret of success is enthusiasm. Let never fade it away.

कामयाबी का असली रहस्य उत्साह यानि जोश है। इसे कभी मुरझाने मत दीजिये।

 

19. Self-confidence is the first requirement of success. Learn to build it up.

आत्म-विश्वास सफलता की पहली आवश्यकता है। इसका विकास करना सीखिये।

 

20. Set your goals and accepts responsibility.

अपने लक्ष्य तय कीजिये और जिम्मेदारी स्वीकार कीजिये।

 

21. Turn your promise into commitments.

अपने वादों को वचनबद्धता में बदलिए।

 

22. Take care of present and future will take care of itself.

वर्तमान का ध्यान रखिये और भविष्य अपना ध्यान स्वयं ही रख लेगा।

 

23. Uniformity in your action and thought will pave the way for your success.

आपके कार्यों और विचारों में एकरूपता आपकी सफलता का मार्ग प्रशस्त करेगी।

 

24. Waste not fresh tears over old grief.

पुराने दुःख के लिये नये आँसू मत बहाइये।

 

25. When you make a mistake, accept it and move on. Failures are the pillars of success.

कोई गलती होने पर, इसे स्वीकार कीजिये और आगे बढ़ जाइये। असफलताएँ सफलता की आधार-स्तंभ हैं।

कामयाब होने चाहते हैं तो मत भूलें सफलता के यह दस अचूक अस्त्र – How to Get Success in Life in Hindi

“आप पानी में गिरने से नहीं डूबते हैं, बल्कि वहाँ रुके रहने से डूबते हैं।”
– अज्ञात

 

Comments: आशा है यह लेख आपको पसंद आया होगा। कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव देकर हमें यह बताने का कष्ट करें कि जीवनसूत्र को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आपके सुझाव इस वेबसाईट को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे। एक उज्जवल भविष्य और सुखमय जीवन की शुभकामनाओं के साथ!

प्रिय मित्र, उम्मीद है आपको आर्टिकल काफी अच्छा लगा होगा। हमने इस लेख को लिखने में अपना काफी वक्त लगाया है। कितना अच्छा हो अगर आप भी अपना थोडा सा सहयोग हमें दें और इस लेख को सोशल मिडिया पर शेयर करें। हमें बस आपके दो मिनट चाहियें। उम्मीद है आप इंकार नहीं करेंगे।