Best Motivational Lines in Hindi for Students

 

“सफलता वही पुरानी ABC है – Ability (योग्यता), Breaks (रुकावटें) और Courage (साहस)।”
– चार्ल्स लकमैन

 

Best Motivational Lines in Hindi
शानदार सफलता हासिल करने के लिये दो कदम और बढाइये

Best Motivation Ideas in Hindi सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक विचार

जीवन में Motivation यानि प्रोत्साहन की क्या महत्ता है, इसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है, लेकिन हमारी पूरी जिंदगी इससे बड़े स्तर पर प्रभावित होती है। प्रोत्साहन एक भीतर ही सुलगने वाली आग है, जिसे ज्यादातर समय हमें खुद ही जलाना पड़ता है। पर जीवन में कभी-कभी ऐसा भी समय आता है जब हम निराशा और दुःख के भंवर में इस तरह फंसे होते हैं कि Motivation रुपी यह आग बुझने लगती है।

ऐसी स्थिति में हमें अपने मित्रों और प्रियजनों के उन प्रोत्साहक शब्दों की आवश्यकता होती है जो इस आग को बुझने न दें। न सिर्फ कामयाबी, बल्कि सुख, संतोष और शांति जैसी चीज़ें जो जीवन में अमूल्य स्थान रखती हैं, भी इस Motivation नामक जादुई शब्द से गहराई तक प्रभावित होती हैं। वास्तव में यह प्रोत्साहन ही है जो निर्धारित करता है कि आप क्या करते हैं।

Motivation क्या है और यह किन बातों पर निर्भर करता है इसकी चर्चा हमने एक दूसरे लेख में की है। आज हम केवल उन सूत्रों को दे रहे हैं जो बहुत संक्षिप्त हैं, लेकिन जिनका भाव बड़ा गंभीर हैं। विशेष बात यह है कि इन Hindi Motivational Lines को इस प्रकार से व्यवस्थित किया गया है कि इनमे अंग्रेजी वर्णमाला के A अक्षर से लेकर Z अक्षर तक सभी सूत्रों का समावेश हो गया है।

26 Thoughts in Hindi for Students में हमने विद्यार्थियों के लिये आवश्यक महत्वपूर्ण सूत्रों का वर्णन किया था। जो सिर्फ उनके ही लिये नहीं, बल्कि प्रत्येक व्यक्ति के लिये बड़े काम की हैं, पर वह जीवनसूत्र आज के लेख की तुलना में बड़े और विस्तृत थे। हमें आशा है कि यह Hindi Motivational Lines आपको पसंद आयेंगी। इसमें जो भूलें हुई हैं उसके लिये पाठकगण ध्यान दिलाने की कृपा करें –

जानिये कैसे आपके बोलने की शैली आपकी दुनिया बदल सकती है – Communication Skills in Hindi: कम्युनिकेशन स्किल

 

26 Motivational Lines in Hindi to Change Life

 

A – Aim for the highest and always keep a desire to go forward.

उच्चतम को लक्ष्य बनाइये और हमेशा आगे बढ़ने की इच्छा रखिये।

 

B – Believe in yourself and be true to yourself.

स्वयं में विश्वास कीजिये और खुद के प्रति सच्चे बनिये।

 

C – Change your thoughts and you can change your world.

अपने विचारों को बदलिये और फिर आप अपनी दुनिया बदल सकेंगे।

 

D – Dedicate yourself to your life aim.

स्वयं को अपने जीवनोद्देश्य के लिए समर्पित कर दीजिये।

 

E – Each and every day motivate yourself.

प्रतिदिन खुद को प्रोत्साहित कीजिये।

 

F – Forget about the past, Live in present.

बीते हुए कल को भूल जाइये, वर्तमान में जीयें।

 

G – Good habits will shape up your destiny.

अच्छी आदतें आपकी किस्मत का निर्धारण करेंगी।

 

H – Have a can-do Attitude, Nothing is Impossible.

कुछ भी कर सकने वाला नजरिया रखिये। कुछ भी असंभव नहीं है।

 

I – Innovate new Ideas and ignite your inner fire.

नये विचारों का सृजन कीजिये और अपने अन्दर की आग को जलाइये।

 

J – Judge your actions honestly every day.

प्रतिदिन अपने सभी कार्यों को ईमानदारी से परखिये।

 

K – Keep patience even in adverse situations.

विपरीत परिस्थितियों में भी धैर्य बनाये रखिये।

 

L – Learn to love the things that need to be done.

उन चीज़ों से प्यार करना सीखिए जिन्हें करना जरूरी है।

 

M – Maintain a positive attitude towards life.

जीवन के प्रति सकारात्मक द्रष्टिकोण बनाकर रखिये।

जानिये कैसे हासिल करें Interview में सुनिश्चित सफलता – 7 Interview Tips in Hindi

 

Best Motivational Lines in Hindi for Success

 

N – Never compromise on your ideals and principles.

कभी भी अपने आदर्शों और सिद्धांतों से समझौता मत करिये।

 

O – Observe other’s mistakes carefully and learn from them.

दूसरों की गलतियों को ध्यान से देखिये और उनसे सीखिये।

 

P – Politeness in your behavior will take you up to the new horizons of success.

आपके व्यवहार में विनम्रता आपको कामयाबी की नई ऊँचाइयों तक ले जायेगी।

 

Q – Quality of your character will decide the level of your success.

आपके शील की उत्तमता आपकी सफलता के स्तर का निर्धारण करेगी।

 

R – Realize your potential and discover all your strengths and weaknesses.

अपनी क्षमता को पहचानिए और अपनी सभी कमजोरियों और शक्तियों को खोजिये।

 

S – Start your day with something positive. Stay away from negative influence.

अपने दिन की शुरुआत सकारात्मक चीजों से कीजिये। नकारात्मक (बुरे) प्रभाव से दूर रहिये।

 

T – Think like a man of action and act like a man of thought.

एक कर्मवीर की तरह सोचिये और एक विचारशील व्यक्ति के जैसे कार्य कीजिये।

 

U – Utilize your resources efficiently.

अपने संसाधनों का भली-भाँति उपयोग कीजिये।

 

V – Value your most precious thing – Time.

अपनी सबसे कीमती चीज़ – समय को महत्व दीजिये।

 

W – Work patiently as success is the result of Perseverance.

सहनशील बनकर अपना कार्य कीजिये क्योंकि सफलता दीर्घ प्रयत्न (अध्यवसाय) का परिणाम है।

 

X – Xenium also has importance in Life.

जीवन में अतिथियों को दिए जाने वाले उपहारों की भी महत्ता है।

 

Y – You are the guide of yourself. You only need always ready to learn.

आप अपने मार्गदर्शक स्वयं ही हैं। आपको केवल जरुरत है हमेशा सीखने के लिये तैयार रहने की।

 

Z – Zeal in your actions will surely make you Successful.

आपके कार्यों में उत्साह आपको निश्चित रूप से सफल बनायेगा।

जानिये क्या है Innovation और क्यों यह दुनिया के सबसे कामयाब लोगों की सफलता का राज बना – Innovation Meaning in Hindi

“सिर्फ वह लोग सफलता हासिल करते है और वही उसे बरकरार रख पाते हैं, जो प्रयास करते है और निरंतर प्रयास करते ही रहते हैं।”
– अज्ञात
प्रिय मित्र, उम्मीद है आपको आर्टिकल काफी अच्छा लगा होगा। हमने इस लेख को लिखने में अपना काफी वक्त लगाया है। कितना अच्छा हो अगर आप भी अपना थोडा सा सहयोग हमें दें और इस लेख को सोशल मिडिया पर शेयर करें। हमें बस आपके दो मिनट चाहियें। उम्मीद है आप इंकार नहीं करेंगे।