List of 75 Best And High-Quality Web Directories In Hindi

 

इस हाईटेक इन्टरनेट युग में हर कोई Search Engine Optimization से वाकिफ है। यह एक तरह की डिजिटल मार्केटिंग तकनीक है जिसमे आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को पॉपुलर बनाकर उस पर ज्यादा से ज्यादा Traffic लाने का प्रयास करते हैं। Search Engine Optimization को On-Page SEO और Off-Page SEO दो भागों में बाँटा जाता है और अगर इन्हें सही तरीके संपन्न कर लिया जाय तो यह आपके ब्लॉग की Visibility और Ranking को ऊपर उठाने में बेहद मददगार सिद्ध होती है।

Web Directory Sites In Hindi

अपने ब्लॉग को Google की Search Rankings में ऊपर लाने के लिये Backlinks बहुत ही जरुरी हैं और यह तो सभी जानते ही हैं कि अच्छी और High Quality Backlinks हासिल करना कोई आसान काम नही है लेकिन इसमें Directory Submission Sites आपकी बहुत मदद कर सकती हैं। क्योंकि इन्टरनेट पर ऐसी कई डायरेक्टरी हैं जो पिछले कई वर्षों से इन्टरनेट पर हैं और जिनकी Domain Authority भी काफी अच्छी है।

यह डायरेक्टरी आपको अपनी वेबसाइट, बिजनेस के नाम, जानकारी और सबसे जरुरी आपकी वेबसाइट के URL को जोड़ने का अवसर प्रदान करती हैं। इस तरह से ना सिर्फ आपको अपनी वेबसाइट के लिये एक अच्छा Backlink हासिल होता है बल्कि आपका ब्लॉग या साईट भी इन्टरनेट पर पॉपुलर हो जाता है।

Directory Submission क्या है?

Directory Submission, Off-Page SEO के अंतर्गत आता है जिसमे आप किसी भी प्रकार की Website के लिये Backlink बना सकते हैं। अपनी वेबसाइट के लिये Backlink हासिल करने हेतु आपको अपनी साईट के URL को डायरेक्टरी के डेटाबेस में जोड़ना पड़ता है और जब इस तरह से एक के बाद एक Backlink आपको कई Websites से मिलते चले जाते हैं तो आपकी वेबसाइट की Domain Authority (DA) और Page Authority (PA) भी बेहतर होती चली जाती है।

इससे ना सिर्फ आप Google के Search Results में ऊपर की Position में आ पाते हैं बल्कि आपकी Website का Trafiic भी बढ़ता चला जाता है। मगर अपनी साईट को किसी भी Directory पर Submit करने से पहले आपको कुछ चीजों को जानना बेहद जरुरी है वरना आपको फायदे की जगह नुकसान भी हो सकता है।

और अगर आप डायरेक्टरी के नियमों का पालन ना करें तो यह भी संभव है कि आपको अपनी साईट को जोड़ने की अनुमति ना प्रदान की जाय, इसलिये आपको इन तीन बातों का ध्यान हमेशा रखना चाहिये –

1. यूँ तो इन्टरनेट पर ऐसी बहुत सारी विश्वसनीय Web Directory उपलब्ध हैं जिनका Trust Score गूगल की नजरों में काफी अच्छा है लेकिन ऐसी Directory की भी कमी नहीं हैं जो Fake या Poor Quality के चलते Google की दृष्टि में Spam Site समझी जाती हैं। इन Directory पर अपनी साईट को Submit करना आपके लिये परेशानी का सबब बन सकता है इसीलिये आप जिस साईट से Backlink हासिल करना चाहते हैं उसका Spam Score अच्छे से जांच लें।

2. किसी भी डायरेक्टरी से Backlink हासिल करने से पहले उसकी Domain Authority और और Page Authority (PA) जरुर चेक करें। इसके लिये इन्टरनेट पर कई Free Tools भी उपलब्ध हैं। आप Moz, Semrush या फिर कई अन्य Free Online Sites की मदद भी ले सकते हैं।

3. डायरेक्टरी पर अपनी वेबसाइट का नाम, URL, पता और E-mail सावधानी से Add करें। क्योंकि कई डायरेक्टरी गलत या अधूरी जानकारी देने पर आपका Submission रद्द कर सकती हैं और फिर दोबारा साईट को Submit करने में आपको महीनों का समय लग सकता है, विशेषकर अपनी साईट के E-mail के संबंध में। क्योंकि लगभग सभी डायरेक्टरी Verification के लिये आपको E-mail भेजती हैं।

 

क्या आप जानते हैं कि Web Directory कितने प्रकार की होती हैं

Web Directory, Backlinks हासिल करने में कितनी महत्वपूर्ण हैं यह किसी से छुपा नहीं है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि Directory कितने प्रकार की होती हैं? नहीं, तो फिर चलिये हम आपको बताते हैं। इन्टरनेट पर 9 प्रकार की Web Directory हैं जहाँ जाकर आप अपनी साईट को Submit कर सकते हैं।

1. Free Directory

जैसा कि इनके नाम से ही स्पष्ट हैं यह Web Directory बिलकुल फ्री होती हैं अर्थात आप बिना कोई शुल्क दिये इन Directory पर अपनी साईट या ब्लॉग को Submit कर सकते हैं। लेकिन इस प्रकार की Directory में एक समस्या यह है कि इन पर आपकी साईट को Approve होने में काफी समय लग सकता है और यह भी निश्चित नहीं होता कि एडमिन आपकी साईट के लिंक को स्वीकार करेगा या नहीं। लेकिन फिर भी यह Directory कई Website Owner की पहली पसंद होती हैं।

2. Paid Directory

कुछ Free Directory को छोड़ दिया जाय तो Paid Directory, वेब डायरेक्टरी की दुनिया में सबसे अधिक विश्वसनीय समझी जाती हैं। लेकिन इनके साथ सबसे बड़ी समस्या यही है कि आपको अपनी साईट को List कराने के लिये पहले कुछ शुल्क देना पड़ता है जो लगभग हर Paid Directory के लिये अलग-अलग होता है। कुछ Directory एक बार ही शुल्क लेकर जीवनभर के लिये लिंक प्रदान करती हैं तो कुछ Yearly चार्ज लेती हैं। लेकिन इनका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको ना सिर्फ कुछ घंटों के अन्दर Backlink हासिल होती है बल्कि जो Backlinks होती हैं वह भी उम्दा स्तर की होती हैं।

3. Reciprocal Link Directory

यह Web Directory भी Free Directory की तरह ही होती हैं बस अंतर यह होता है कि इनसे लिंक हासिल करने के बदले में आपको भी इन्हें अपनी वेबसाइट से लिंक प्रदान करना होता है सिर्फ तभी यह आपको अपनी Site Submit करने की अनुमति देती हैं।

4. Nofollow Directory Submission

इन्टरनेट पर ज्यादातर Web Directory आपको Do-follow Backlink प्रदान करती हैं वहीँ कुछ Web Directory ऐसी भी होती हैं जो आपको No-follow Backlink देती हैं। जैसा कि सभी जानते ही हैं कि No-follow Backlink आपके लिये कुछ विशेष मददगार नहीं सिद्ध होता है, क्योंकि इसकी अहमियत Do-follow लिंक की तुलना में बहुत कम होती है। लेकिन अच्छी बात यह है कि इन Directory से लिंक हासिल करना बहुत ही ज्यादा आसान है और यह आपकी साईट पर Traffic लाने में भी मददगार सिद्ध होती हैं।

5. Niche Directory Submission

यह एक विशेष प्रकार की Web Directory होती हैं और इनमे Logs, RSS फीड, Scripts और Software, SEO companies, Web companies, और दूसरे ऑनलाइन Business शामिल होते हैं। प्रत्येक Niche Directory एक विशेष Subject पर केन्द्रित होती है और यह सिर्फ उन्ही साइट्स को स्वीकार करती हैं जो उस क्षेत्र से संबंधित हों।

6. Regional Directory Submission

जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है यह क्षेत्रीय साईट होती हैं और किसी विशिष्ट क्षेत्र/भाषा से संबंधित साईट को ही स्वीकार करती हैं। जैसे कि हिंदी डायरेक्टरी, चीनी डायरेक्टरी, अरबी डायरेक्टरी, स्पेनिश डायरेक्टरी आदि यह डायरेक्टरी। Local SEO को Boost करने में काफी मददगार सिद्ध होती हैं।

7. Automatic Web Submission

इस प्रकार की Web Directory पर आप कुछ सॉफ्टवेर और दूसरे Tools की मदद से अपनी साईट को Submit कर सकते हैं।

 

इन्टरनेट पर उपलब्ध 75 सर्वश्रेष्ठ Web Directory

14 Paid Web Directory Sites

SR. NO.Directory URLDomain AuthorityPage Authority
1Ezilon.com5859
2Botw.org5659
3Dirjournal.com5454
4Avivadirectory.com4353
5Business-directory-uk.co.uk3952
6Joeant.com3855
7Freeadstime.org3553
8Skaffe.com3451
9Gimpsy.com3246
10Alistdirectory.com3153
11Cannylink.com2849
12Giganticlist.com2346
13Wallclassifieds.com2147
14Classifiedsfactor.com1945

15 High Authority Free Web Directory

SR. NO.Directory URLDomain AuthorityPage Authority
1Viesearch.com4454
2Jayde.com3957
3Abc-directory.com3953
4Websquash.com3755
5Somuch.com3458
6Fuelmywebsite.com3437
7Cipinet.com3353
8Prolinkdirectory.com3254
9Businessseek.biz3254
10Usalistingdirectory.com3153
119sites.net3151
12Tsection.com3053
13Highrankdirectory.com3050
14Angelsdirectory.com3046
15Hdvconnect.com3039

Free Web Directory To Boost Your Rankings

SR. NO.Directory URLDomain AuthorityPage Authority
1Splut.com2951
2Sonicrun.com2862
31websdirectory.com2852
4Elitesitesdirectory.com2851
5Ukinternetdirectory.net2851
6Fire-directory.com2845
7Britainbusinessdirectory.com2752
8Sitepromotiondirectory.com2751
9Gmawebdirectory.com2751
10Promotebusinessdirectory.com2748
11Info-listings.com2747
12Gainweb.org2747
13247webdirectory.com2651
14Usawebsitesdirectory.com2650
15Happal.com2648
16Siteswebdirectory.com2647
17Bing-directory.com2552
18Thalesdirectory.com2552
19Acewebdirectory.com2550
20W3catalog.com2550
21Directory-free.com2452
22Skoobe.biz2452
23Txtlinks.com2451
24Canadawebdir.com2449
25Domaining.in2446
26Eslovar.com2445
27Addbusiness.net2354
28Dizila.com2344
29Weboworld.com2252
30Momsdirectory.net2248
31Directory.com.au2243
32Bari.biz2145
33Submit.biz2050
34Localsites.ca2047
35Australiawebdirectory.net2045
36Allbusinessdirectory.biz1948

Top 10 Free Niche Directory Sites

SR. NO.Directory URLDomain AuthorityPage Authority
1Ontoplist.com4164
2Submissionwebdirectory.com3253
3Marketinginternetdirectory.com3152
4Directoryvault.com3151
5Theseoking.com2445
6Directoryseo.biz2247
7Freeprwebdirectory.com2153
8Qualityinternetdirectory.com2127
9Freeinternetwebdirectory.com2048
10Marketingwebdirectory.com1748

Web Directories पर अपनी साईट को Submit करना Natural और Relevent Backlinks हासिल करने का सबसे पुराना और विश्वसनीय तरीका है। इससे ना सिर्फ आपकी साईट की Authority बेहतर बनती है बल्कि Search Engine के Results में आपके Web Pages को Rank करने का भी अवसर मिलता है। आशा है आपको यह लेख पसंद आया होगा। कृपया इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि यह सभी Bloggers मित्रों को मदद दे सकें।

प्रिय मित्र, उम्मीद है आपको आर्टिकल काफी अच्छा लगा होगा। हमने इस लेख को लिखने में अपना काफी वक्त लगाया है। कितना अच्छा हो अगर आप भी अपना थोडा सा सहयोग हमें दें और इस लेख को सोशल मिडिया पर शेयर करें। हमें बस आपके दो मिनट चाहियें। उम्मीद है आप इंकार नहीं करेंगे।