Volcano Meaning and Name of Volcanos in Hindi

 

“ओजोस डेल सलाडो धरती का सबसे ऊँचा Volcano है। 6,893 मीटर ऊँचा यह ज्वालामुखी दक्षिण अमेरिकी देश अर्जेंटीना में स्थित है, जबकि पृथ्वी का सबसे विशाल ज्वालामुखी (क्षेत्रफल और आयतन की दृष्टि से) प्रशांत महासागर में स्थित है।”

 

Volcano Meaning and Name of Volcanos in Hindi
दुनिया का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी

Volcano Meaning in Hindi वोल्केनो का अर्थ

Volcano (वोल्केनो) का हिंदी में अर्थ है – ज्वालामुखी या आग का दरिया। यह कुदरत की उन अद्भुत और नायाब रचनाओं में से एक है, जिन्हें देखना अपने आप में एक हैरतंगेज और बेहद रोमांचक अनुभव है। विशेषकर किसी जाग्रत ज्वालामुखी को समीप जाकर देखना तो बड़ी दिलेरी का काम है। Volcano Meaning in Hindi में आज हम आपको वोल्कानो की परिभाषा और प्रकार के साथ-साथ दुनिया के सबसे ऊँचे और खतरनाक Volcanoes के बारे में भी बतायेंगे।

Volcano या ज्वालामुखी वह भूगर्भीय संरचनाएँ हैं, जिससे पृथ्वी के भीतर का गर्म लावा, गैस, राख आदि बाहर आते हैं। ज्वालामुखी का स्रोत धरती के अन्दर हजारों मीटर की गहराई में और शिखर एक विशाल गुम्बद के रूप में धरती की उपरी सतह पर स्थित होता है। इस गुम्बद का निर्माण Volcano के अन्दर से निकलने वाले लावा जैसे द्रव्यों से ही होता है। विस्तृत क्षेत्र में फैले यह Volcanoes धरातल से सैकड़ों मीटर ऊँचे होते हैं।

Volcano जल और थल दोनों जगह पाये जाते हैं। आप सोच रहे होंगे भला पानी के अन्दर किसी आग उगलने वाले ज्वालामुखी का होना कैसे संभव है। आपकी जानकारी के लिये बता दें कि भले ही हमारी पृथ्वी उपर से बहुत शांत, ठंडी और मनोरम दिखायी पड़ती हो, लेकिन अन्दर से यह बहुत गर्म, एक आग का गोला है।

जिसके केंद्र का तापमान 6000 डिग्री सेंटीग्रेड तक माना जाता है। ज्वालामुखियों के अन्दर का अग्निमय वातावरण, धरती की आन्तरिक स्थिति की ही एक झलक मात्र है। धरती की संरचना के बारे में विशेष रूप से जानने के लिये Earth History & Information in Hindi</a यह लेख पढ़ें।

भारत की 50 सबसे लम्बी और महत्वपूर्ण नदियाँ – 50 Longest Rivers of India in Hindi

Volcano Types ज्वालामुखी के प्रकार

संसार के सभी ज्वालामुखी (Volcano) किसी न किसी पर्वत श्रंखला में ही स्थित है, जो सागर तल से 1000 मीटर से लेकर 7000 मीटर तक की ऊँचाई पर स्थित हैं। Volcano को उनकी सक्रियता और उद्गार की प्रकृति के अनुसार दो भागों में बाँटा जाता है।

सक्रियता के आधार पर

ज्वालामुखी की सक्रियता (Volcanic Activity) के आधार पर इन्हें तीन भागों में बाँटा जाता है – जाग्रत (Active Volcano), प्रसुप्त (Dormant Volcano) और विलुप्त/मृत (Extinct/Dead Volcano) ज्वालामुखी। जहाँ जाग्रत यानि Active Volcano अपने सीने में आग भरे हुए और मुख से धुआं निकालते हुए किसी विशाल दानव जैसे लगते हैं और समय-समय पर मानवजाति के लिये भीषण खतरा लेकर आये हैं।

वहीँ शांत या मृत ज्वालामुखी अब सिर्फ नाम के ही Volcano हैं, क्योंकि यह बरसों पहले ही शांत हो चुके हैं। ज्यादा खतरा तो उन Dormant Volcanoes से है जो कुछ दशकों या शताब्दियों बाद अचानक से क्रियाशील होकर एकाएक बड़ा खतरा बन जाते हैं। जैसे कि टोबा ज्वालामुखी, जिसके कारण 70 हजार वर्ष पहले भारतीय उपमहाद्वीप में लाखों लोग मारे गये थे।

उद्गार की प्रकृति के अनुसार

वहीँ ज्वालामुखी के उद्गार की प्रकृति के अनुसार इन्हें दो भागों में बाँटा जाता है – एक केंद्रीय उद्भेदन वाले ज्वालामुखी और दूसरे दरारी उद्भेदन वाले ज्वालामुखी। केंद्रीय उद्भेदन वाले ज्वालामुखीयों में लावा के साथ बहुत ज्यादा गैस एक संकरी नली या छिद्र के जरिये बहुत ऊँचाई तक बाहर निकलती है। इस तरह के Volcano बहुत खतरनाक होते हैं, क्योंकि इनमे विस्फोट होने से खतरनाक भूकंप आते हैं।

विस्फोट की तीव्रता के आधार पर इन्हें 6 भागों में वर्गीकृत किया जाता है जैसे – हवायन ज्वालामुखी (Hawaiian Volcano), स्ट्राम्बोलियन ज्वालामुखी (Stramboliyan Volcano), वल्कैनियन ज्वालामुखी (Vulcanian Volcano), विसुवियन ज्वालामुखी (Visuviyan Volcano), प्लिनियन ज्वालामुखी (PlinianVolcano) और पीलियन ज्वालामुखी (Pilian Volcano)।

इन सभी Volcanoes में पीलियन ज्वालामुखी सबसे ज्यादा खतरनाक होते हैं, क्योंकि इनका उद्गार सबसे ज्यादा विस्फोटक और भयंकर होता है। इसके अतिरिक्त इनसे निकलने वाला लावा भी सार्वाधिक चिपचिपा और लसदार (गाढ़ा) होता है। इनसे निकलने वाली गैसे और वाष्प बेहद उच्च तापमान वाली और जहरीली होती है तथा विस्फोट के बाद फैलने वाले राख के बादल, सैकड़ों-हजारों वर्ग किमी क्षेत्र में फ़ैल जाते हैं।

बहुत खतरनाक हैं केंद्रीय उद्भेदन वाले ज्वालामुखी

जैसे जावा एवं सुमात्रा के मध्य स्थित सुण्डा जलडमरूमध्य में 1883 में क्राकाटोआ ज्वालामुखी (Cracatoa Volcano) में हुए विस्फोट के कारण गैस और धूल के बादल 80 किमी की ऊँचाई तक फ़ैल गये थे और विस्फोट की आवाज 3000 किमी दूर ऑस्ट्रेलिया में भी सुनाई दी थी। Volcano में हुए विस्फोट के कारण पैदा हुए भूकंप से 120 फीट ऊँची समुद्री लहरें भी उठीं थीं, जिससे तटीय क्षेत्रों में रहने वाले 36 हजार से भी ज्यादा लोग मारे गये थे।

वहीँ दरारी उद्भेदन में लावा के साथ गैस की मात्रा कम होती है, जिससे लावा दरारों में होकर धरातल पर जमने लगता है। पर कभी-कभी अधिक मात्रा में लावा के जमा होने से मोटी परत बन जाती है जिसकी वजह से लावा मैदान या लावा पठार बनते है, जैसे कि भारत का दक्षिणी पठार दरारी उद्भेदन से ही बना है।

क्या जानते हैं आप धरती के 10 सबसे बड़े सागरों के बारे में – Sea Facts and Meaning in Hindi

 

Quick Facts about The Volcanoes in Hindi

Largest Volcano in The World सबसे विशाल ज्वालामुखी

टमू मस्सिफ (Tamu Massif) धरती का सबसे बड़ा और विशाल ज्वालामुखी (Largest Volcano in The World) है जो 120,000 वर्ग मील या 310,800 वर्ग किमी क्षेत्रफल में फैला हुआ है। दरअसल यह कोई एक ही ज्वालामुखी नहीं है, बल्कि कई सारे मुखों वाला एक वोल्केनो काम्प्लेक्स है। टमू मस्सिफ का द्रव्यमान धरती के दूसरे किसी भी ज्वालामुखी की तुलना में कही ज्यादा है।

लेकिन दुनिया का यह सबसे भारी ज्वालामुखी, दुनिया की नजरों से सन 2013 तक छिपा ही रहा था। क्योंकि यह उत्तरी-पश्चिमी प्रशांत महासागर के सुदूर इलाके में स्थित है, जापान के तट से लगभग 1600 किमी दूर। इसका शिखर भी सागर तल से 2000 मीटर नीचे है। इन दोनों कारणों से यह Volcano शोधार्थियों की निगाहों से दशकों तक बचा रहा।

Tallest Volcano in The World सबसे ऊँचा ज्वालामुखी (कुल ऊँचाई)

संयुक्त राज्य अमेरिका के हवाई द्वीप समूह पर स्थित, मौना किया ज्वालामुखी (Mauna Kea Volcano) आधार से शिखर तक की कुल ऊँचाई के आधार पर, धरती का सबसे ऊँचा/लंबा Volcano है। सागर तल से तो मौना किया ज्वालामुखी की कुल ऊँचाई सिर्फ 4205 मीटर (13,796 फीट) है, लेकिन इसका आधार सागर तल से 6000 मीटर (19,685 फीट) नीचे है।

अगर हम इसके आधार से शिखर तक की कुल ऊँचाई मापें, तो मौना किया Volcano की कुल ऊँचाई 33,000 फीट है, जो दूसरे किसी भी Volcano से कहीं ज्यादा है। वास्तव में यह धरती का सबसे ऊँचा पर्वत है, माउंट एवेरेस्ट से भी ज्यादा ऊँचा।

Highest Volcano in The World धरती का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी

अर्जेंटीना में स्थित ओजोस डेल सलाडो (Ojos del Salado) दुनिया का सबसे ऊँचा Volcano है। इसकी सागर तल से कुल ऊँचाई 6,893 मीटर (22,615 फुट) है। यह धरती का सबसे ऊँचा जाग्रत ज्वालामुखी (Active Volcano) है और अर्जेंटीना और चिली के बीच की सीमा का निर्धारण करता है। ओजोस डेल सलाडो एंडीज पर्वत श्रंखला में स्थित एक Stratovolcano है और एंडीज में खोजे गये 178 ज्वालामुखीयों में सबसे बड़ा है।

Smallest Volcano on Earth सबसे छोटा ज्वालामुखी

फिलीपिंस के बतंगस में स्थित ताल ज्वालामुखी (Taal Volcano) धरती का सबसे छोटा ज्वालामुखी (Smallest Volcano in World) है। इसकी सागर तल से कुल ऊँचाई सिर्फ 311 मीटर यानि 1,020 फीट है।

 

Volcanoes Situated in Various Continents

Highest Volcano in Asia एशिया का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी

ईरान में स्थित माउंट दमावंद ज्वालामुखी (Mount Damavand Volcano) एशिया महाद्वीप का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी है। सागर तल से इसकी ऊँचाई 5,610 मीटर यानि 18,406 फीट है।

Highest Volcano in Africa अफ्रीका का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी

तंजानिया में स्थित किलिमंजारो ज्वालामुखी (Kilimanjaro Volcano) अफ्रीका महाद्वीप का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी है। सागर तल से इसकी ऊँचाई 5,895 मीटर यानि 19,341 फीट है।

Highest Volcano in Europe यूरोप का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी

रूस के काकेशस पर्वत में स्थित माउंट एल्ब्रस ज्वालामुखी (Mount Elbrus Volcano) यूरोप महाद्वीप का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी है, जिसकी सागर तल से कुल ऊँचाई 5,642 मीटर यानि 18,510 फीट है।

महाद्वीपों में स्थित दुनिया के सबसे ऊँचे ज्वालामुखी

Highest Volcano in North America उ. अमेरिका का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी

मैक्सिको में स्थित पिको डी ओरिज़बा ज्वालामुखी (Pico de Orizaba Volcano) उत्तरी अमेरिका महाद्वीप का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी है। सागर तल से इसकी ऊँचाई 5,636 मीटर यानि 18,491 फीट है।

Highest Volcano in South America द. अमेरिका का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी

ओजोस डेल सलाडो दुनिया के साथ-साथ दक्षिण अमेरिका का भी सबसे ऊँचा ज्वालामुखी है। इसकी दो चोटियाँ हैं, जिनमे से ऊँचे वाली चोटी चिली के क्षेत्र में पड़ती है। यह एक सक्रिय ज्वालामुखी (Active Volcano) है। इसमें आखिरी बडा विस्फोट 1000 से 1500 वर्ष पूर्व हुआ था।

Highest Volcano in Antarctica अन्टार्कटिका का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी

माउंट सिडले ज्वालामुखी (Mount Sidley Volcano) अन्टार्कटिका महाद्वीप का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी है, जिसकी सागर तल से ऊँचाई 4,181 मीटर यानि 13,717 फीट है।

क्या जानते हैं आप संसार के 7 महान आश्चर्यों के बारे में – Seven Wonders of The World in Hindi

 

List of Highest Volcanoes in World in Hindi

संसार के कुछ सबसे महत्वपूर्ण ज्वालामुखी पर्वत इस प्रकार हैं –

क्रमांकपर्वतऊँचाई (मी.)स्थिति
1ओजोस डेल सेलेडो6,893अर्जेंटीना/चिली
2टिपस6,660अर्जेंटीना/चिली
3टुपुंगाटो6,570अर्जेंटीना/चिली
4नेवाडो सजमा6,542बोलीविया
5कोरोपुना6,425पेरू
6सियरा नेवादा6,127अर्जेंटीना/चिली
7कोटोपैक्सी5,897इक्वेडोर
8किलिमंजारो5,895तंजानिया
9माउण्ट एलब्रस5,642रूस
10पोपोकैटेपिटल5,426मैक्सिको
11सैंगे5,230इक्वेडोर
12माउंट केन्या5,199केन्या
13माउंट कज्बेक5,047जॉर्जिया
14माउंट चर्चिल4,766अलास्का (अमेरिका)
15क्ल्यूचेव्सकाया सोपका4,688रूस
16प्यूरेस4,650कोलंबिया
17माउंट गिलुवे4,368पापुआ न्यू गिनी
18वोल्कन टाजुमुल्को4,220ग्वाटेमाला
19मौना किया4,205हवाई (अमेरिका)
20मौना लोआ4,169अमेरिका
21माउण्ट कैमरून4,095कैमरून
22टकाना4,092ग्वाटेमाला/मैक्सिको
23माउण्ट इरेबस3,795अंटार्कटिका
24माउंट रिनजानी3,726लोम्बोक (इंडोनेशिया)
25पिको देल तेइदे3,718टेनेरीफ (स्पेन)
26सेमेरू3,676जावा (इंडोनेशिया)
27बजमन3,490ईरान
28माउंट नीरागोंगा3,470कांगो प्रजा. गणराज्य
29कोरयक स्काई3,456कामचटका (रूस)
30इराजू3,432कोस्टारिका
31माउंट स्लामाट3,428जावा (इंडोनेशिया)
32माउण्ट स्पर3,374अलास्का (अमेरिका)
33माउण्ट एटना3,329सिसली (इटली)
34माउंट हसन3,253तुर्की
35ग्लेशियर पीक3,213वाशिंगटन (अमेरिका)
36लैसेन पीक3,189कैलिफोर्निया (अमेरिका)
37टैम्बोरा2,850सुंडा आइलैंड (इंडोनेशिया)
38एनैक क्राकाटाओ2,667सुंडा आइलैंड (इंडोनेशिया)
39माउण्ट सेण्ट हेलेन्स2,550वाशिंगटन (अमेरिका)
40माउण्ट फी2,134ब्रिटिश कोलंबिया (कनाडा)
41माउंट फेनटेल2,007ओरोमिया क्षेत्र (इथोपिया)
42सान क्रिस्टोबल1,745निकारागुआ
43लकी1,725आइसलैंड
44विसूवियस1,281नेपल्स (इटली)
45किलाउ1,222हवाई (अमेरिका)
46सकुराजिमा1,117क्युशु (जापान)
47स्ट्राम्बोली924एओलियन आइलैंड (इटली)
48सोफ्रीरे हिल्स915मोंटसेर्रट (ब्रिटेन)
49वलकैनो501एओलियन आइलैंड (इटली)
50ताल311फिलीपिंस

Tags: Meaning of Volcano in Hindi, Highest Volcano in The World, Largest Volcano, List of Volcanoes

आशा है Volcano शब्द का अर्थ और दुनिया के 50 सबसे ऊँचे ज्वालामुखियों के बारे में बताने वाला यह लेख Volcano Meaning in Hindi आपको जरुर पसंद आया होगा।

प्रिय मित्र, उम्मीद है आपको आर्टिकल काफी अच्छा लगा होगा। हमने इस लेख को लिखने में अपना काफी वक्त लगाया है। कितना अच्छा हो अगर आप भी अपना थोडा सा सहयोग हमें दें और इस लेख को सोशल मिडिया पर शेयर करें। हमें बस आपके दो मिनट चाहियें। उम्मीद है आप इंकार नहीं करेंगे।