A New Year Resolution: Motivational Speech in Hindi for Students

 

“यदि आपने इस दुनिया में कोई अंतर नहीं पैदा किया है, तो आप चाहे पचास साल जीयें या फिर सौ साल, इससे कोई अंतर नहीं पड़ता। एक मनुष्य की महानता का वास्तविक लक्षण मानवता के स्तर को कुछ ऊपर उठाने में है, फिर चाहे वह इंसान इस दुनिया में सिर्फ कुछ क्षणों के लिये ही क्यों न रहा हो!”
– पवन प्रताप सिंह

 

New Year Resolution and Promises in Hindi

New Year Speech in Hindi for Motivation नव वर्ष पर प्रेरक सन्देश

आज जब आप नूतन वर्ष के प्रथम दिवस पर इस Motivational Speech को पढ़ रहे होंगे तब इन पंक्तियों का लेखक भी यही उम्मीद करता है कि आपके दिल में भी आशा, विश्वास और उमंग का वही प्रवाह उमड़ रहा होगा जैसा कि उसके अपने ह्रदय में। गुजरा साल अपनी खट्टी-मीठी यादें हमारे जेहन में छोड़कर सदा के लिये विदा हो गया है और अब जिंदगी नयी चुनौतियों, नये अवसरों और नयी प्रतिबद्धताओं के साथ हमारे अगले कदम की प्रतीक्षा कर रही है।

हो सकता है कि यही वर्ष हमारे सम्पूर्ण जीवन की रूप-रेखा तय कर दे और यह भी हो सकता है कि दूसरे गुजरे सालों की तरह यह वर्ष भी बस धीमे-धीमे बीत ही जाय। यह वर्ष हमारे जीवन में कितना परिवर्तन लाने में सक्षम होगा, यह बस हमारा विवेक और संकल्प ही तय करेगा। हम सभी जीवन में उन्नति की आकांक्षा करते हैं, कामयाबी के सपने देखते हैं और उपलब्धियों को जीना चाहते हैं।

लेकिन कितने लोगों को वह वास्तव में मिल पाता है जिसकी वह आरजू करते रहे हैं और जब व्यक्ति को उसकी इच्छित चीज नहीं मिलती, तब दुःख होना स्वाभाविक है। मानवीय दृष्टिकोण से देखा जाय तो निराश होने या दुःखी होने में कुछ भी गलत नहीं है। जब पीड़ा की तीव्रता व्यक्ति की सहन शक्ति से परे चली जाती है, तो दुःख और निराशा अनचाहे मेहमान के रूप में उभर ही आते हैं।

हमारे जीवन में जो भी समस्याएँ हैं उनमे सर्वाधिक दुःसह बात बस उनकी अवधि की है। वह जितनी जल्दी दूर हो जाती हैं, हम उतना अच्छा अनुभव करने लगते हैं। दुनिया के सभी लोगों की मुश्किलों और मुसीबतों के कारण एक जैसे ही हैं। देखा जाय तो दुःख, कुछ इस प्रकार से, इन रूपों में हमारे जीवन में प्रवेश करता है –

पढिये बेहद गरीबी में पले दुनिया के सबसे कामयाब Businessman की अद्भुत और प्रेरक कहानी – Most Successful Businessman Story in Hindi

Eternal Problems in Our Life हमारी शाश्वत समस्याएँ

मनुष्यों की मुसीबतें और दुःख प्रायः इन्ही रूपों में उनके सामने आते हैं और जीवन में बारंबार उनकी परीक्षा लेते हैं –

1. असफलता – जब पर्याप्त योग्यता और परिश्रम करने के पश्चात भी कोई व्यक्ति वह न हासिल कर पाये जिसका वह अधिकारी है और जो अयोग्य व्यक्ति को योग्यता और पुरुषार्थ के अभाव में आसानी से प्राप्त हो जाय।

2. बीमारी – जो हमारे शरीर की शक्ति को चूसकर हमें पीड़ा और कष्टों के दलदल में फँसाये रखती है और जीवन की अभिलाषाओं का गला घोंट देती है।

3. गरीबी – जो गोस्वामी तुलसीदास जी के अनुसार संसार का सबसे बडा दुःख है और व्यक्ति को कदम-कदम पर अपमानित, निर्बल और असहाय महसूस कराती है।

4. कुसंगति – जब कोई दुष्ट लोगों से बचना चाहता हुआ भी परिस्थितिवश उनके चंगुल में फंस जाय (स्वैच्छिक कुसंग नहीं) और शरीर और मन, दिन-रात की तड़प सहने को मजबूर हो।

5. अज्ञात – अज्ञात दुःख वह दुःख हैं जो अप्रत्याशित और अस्वाभाविक रूप से व्यक्ति के जीवन में प्रवेश करते हैं और जितनी तेजी से आते हैं प्रायः उतनी तेजी से दूर नहीं होते।

दुःख आखिर है क्या – एक वाक्य में कहा जाय तो “जीव की इच्छा के प्रतिकूल स्थिति ही दुःख है”, फिर चाहे वह दुःख सिर्फ एक विचार से क्यों न उत्पन्न हुआ हो। दुःख हर इंसान के जीवन में दस्तक देता है फिर चाहे वह दो पल के लिये क्यों न ठहरा हो। जन्म से लेकर मृत्यु तक की कालावधि में इस धरती पर शायद ही कोई ऐसा इंसान बचा होगा जिसने कभी भी दुःख न सहा हो।

दुःख का स्वरुप अलग हो सकता है, पर पीड़ा का अहसास वही रहता है। हाँ इच्छाशक्ति के बल पर उससे एक सीमा तक तटस्थ अवश्य रहा जा सकता है। अब जरा लोगों की उन इच्छाओं और संकल्पों पर ध्यान दीजिये जो नव वर्ष पर आम हैं –

Motivational Articles की श्रंखला में आगे पढ़ें क्या है वह राह जिससे होकर गुजरता है कामयाबी का हर पथिक – Struggle Meaning in Hindi for Great People

 

Motivational Message for Students in Hindi

Common New Year Resolutions नये साल पर सबसे अधिक लिये जाने वाले संकल्प

हालिया सर्वेक्षणों के अनुसार यह 10 संकल्प दुनिया भर के लोगों द्वारा नये साल पर सबसे ज्यादा लिये जाने वाले संकल्प हैं। जाहिर है कि जो लोग संकल्प लेते हैं उनमे महत्वाकांक्षा के साथ-साथ अपने इच्छित उद्देश्य को पाने की अभीप्सा भी होती है। यह उनकी जागरूकता, निष्ठा, आत्मवलोकन और संकल्प शक्ति को भी दर्शाता है।

सदुद्देश्य से संकल्प लेना निश्चय ही एक अच्छी बात है, क्योंकि जिनका जीवन सिर्फ समय काटने की दृष्टि से बीत रहा है, वह अपनी अमूल्य संपदा को व्यर्थ ही गँवा रहे हैं –

1. मै अपना वजन कम कर लूँगा।

2. मै शराब, सिगरेट और नशे की बुरी आदत छोड़ दूँगा।

3. मै अब नियम से हर रोज सुबह घूमने जाउँगा।

4. मै अब मन लगाकर पढूंगा, वक्त बर्बाद नहीं करूँगा।

5. मुझे इस साल पैसे बचाकर नई बाइक, कार या घर आदि लेना है।

6. मै स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान दूँगा और अहितकर भोजन आदि खाना छोड़ दूँगा।

7. मै आज से झगडा या गुस्सा करना (अपनी कोई बुरी आदत) छोड़ दूँगा।

8. मै बुरे लोगों, गलत साथियों का साथ छोड़ दूँगा।

9. मै अपने बच्चों और परिवार के लिये अधिक समय निकालूँगा।

10. मै अपने जीवन को आध्यात्मिक बनाने का प्रयास करूँगा।

अब जरा उपर दिये गये दोनों शीर्षकों (दुःख और उनसे बचने के लिये किये जाने वाले संकल्प) पर गौर करिये। क्या हमारे यह संकल्प हमारी उन गलत आदतों की तरफ संकेत नहीं करते जिनके कारण हमारे जीवन में कई तरह की समस्याएँ उठ खड़ी हुई हैं? क्या यह संकल्प दुःख से बचने की, सुख प्राप्ति की हमारी शाश्वत इच्छा को नहीं दर्शाते हैं?

इनमे से अधिकाँश इच्छाएँ थोड़े संकल्पबल से आसानी से पूरी हो सकती हैं। लेकिन क्या आपको नहीं लगता कि अपने मनुष्योचित गौरव को और अधिक ऊँचे स्तर तक पहुँचाने के लिये हमें इन छोटी इच्छाओं से भी आगे बढ़ना आवश्यक है? क्या आपको नहीं लगता कि कामयाबी के उच्चतम स्तर पर पहुँचने के लिये हमें अपनी सोच को बहुआयामी और विराट बनाने की जरुरत है?

Motivational Articles में आगे पढ़ें जीवन को सफल बनाने वाले A TO Z कामयाबी के सूत्र – 26 Motivational Lines in Hindi for Success

Motivational Call to Great People महान लोगों का जीवन सन्देश

इससे पहले कि आगे कुछ और लिखा जाय मै आपको महान कवि हेनरी वर्ड्सवर्थ (Henry Wordsworth Longfellow) की जीवन के सम्बन्ध में यह छोटी सी कविता (Motivational Poem) पढने के लिये कहूँगा। साथ ही कहूँगा, इस पर गहराई से विचार करने के लिये भी, ताकि आप इसमें समाहित संदेश का अनुभव कर सकें।

मै यह ह्रदय से मानता हूँ कि इस कविता का हिंदी अनुवाद करने लायक काव्य प्रतिभा मुझमे नहीं है, लेकिन यह सोचते हुए कि इससे हमारे विद्वान पाठकों को समझने में कुछ आसानी रहेगी, मैंने यह तुच्छ प्रयास किया है। आशा है गलतियों के लिये विद्वज्जन क्षमा करेंगे –

Lives of great men all remind us
We can make our lives sublime,
And departing leave behind us
footprints on the sands of time-

Footprints that perhaps another,
Sailing o’ver life’s solemn main,
A forlorn and ship-wrecked brother’
Seeing, shall take heart again.

Let us, then be up and doing,
With a heart for any fate;
Still achieving, still pursuing,
Learn to labour and to wait.

महान लोगों की जिंदगी देती है सन्देश हम सभी को
गौरवशाली बना सकते हैं हम भी अपने जीवन को,
जब हम पद-चिन्ह छोड़कर दुनिया से रुख्सत होंगे,

तब वक्त की रेत पर छपे हमारे निशान सदा मौजूद होंगे
जब कहीं कोई थका नाउम्मीद राही उन्हें देखेगा,
तब उसके टूटते दिल में भी नई आशा का संचार होगा

इसीलिये आओ खड़े होकर हम सब अब जुट जाँय,
और दिल से हर दुर्दैव का सामना करने को तैयार हो जाँय
सीखें कड़ी मेहनत करना और साथ ही इंतजार भी
ताकि हर दिन चूम सके कामयाबी की नयी बुलंदी,

जानिये उस महान व्यक्तित्व की कामयाबी के गुप्त रहस्य जिसे आज करोड़ों लोग पूजते हैं – 12 Success Mantras in Hindi to Get Success

 

Motivational Speech for Success in Hindi

सभी नहीं तो अधिकाँश लोग नव वर्ष पर कोई न कोई अच्छा काम करने का संकल्प अवश्य लेते हैं। फिर चाहे वह किसी बुरी आदत को छोड़ना हो या कोई सामयिक उपलब्धि हासिल करनी हो। लेकिन हमारी दृष्टि में नव वर्ष का दिन अपनी असीम सामर्थ्य को पहचानने का एक सुनहरा अवसर है, यह वह बेला है जब आपको गंभीरता से अपने जीवन लक्ष्य का निर्धारण करके उसे हासिल करने की योजना बनानी चाहिये।

यह एक Wake Up Call है जो आपको अपने जीवन के साथ-साथ दूसरों के जीवन में भी परिवर्तन लाने का सन्देश देती है। यह इस बात का बोध कराता है कि इस जीवन के लिये निश्चित हुई आयु में से एक वर्ष और कम हो गया है और अब आपको एक महिमावान, उच्चतर जीवन जीने की तैयारी करनी चाहिये।

जानिये क्या हैं जिंदगी को खुशहाल बनाने वाले 75 Golden Rules – 75 Golden Rules in Hindi for Happiness

Students set A Noble Aim in Your Life एक श्रेष्ठ लक्ष्य तय करें

जरा सोचिये –

1. क्या आप नहीं चाहते कि आप ऐसा जीवन जीयें जो न केवल आपको संतोष दे, बल्कि आने वाली पीढ़ियों का भी मार्गदर्शन करे?

2. क्या आपको नहीं लगता कि जो बदलाव आप इस दुनिया में देखना चाहते हैं, वह पहले आपके अपने जीवन में झलकना चाहिये?

3. क्या आप नहीं चाहते कि आपकी प्रगति के साथ-साथ आपके परिवार, समाज, देश और इस संसार की भी उन्नति हो?

4. क्या आप नहीं चाहते कि आपकी कामयाबी आपकी अपनी शर्तों पर हो और यह आपके दिल को भी सुकून पहुँचाये?

5. क्या आप नहीं चाहते कि इस संसार से कष्ट, अत्याचार, पाखंड, मूढ़ता और भ्रष्टाचार का आतंक समाप्त हो?

6. क्या आप नहीं चाहेंगे कि जब आप इस दुनिया को छोड़कर जाँय तो यह उससे अधिक बेहतर स्थिति में हो, जैसे कि यह आपको मिली थी?

7. क्या आप नहीं चाहते कि यह संसार आपको सिर्फ एक कामयाब इन्सान के रूप में नहीं, बल्कि एक अच्छे और महान इन्सान के रूप में भी याद करे?

एक महान और सच्चे इन्सान की सच्ची कहानी जो संसार की भलाई के लिये तिल-तिलकर जिया – Story of A Successful Person in Hindi

Realise Your Potential अपनी क्षमता को जानिये

निश्चित रूप से अपने इन सपनों को पूरा करने के लिये लगन, धैर्य, और स्पष्ट योजना के साथ-साथ प्रबल इच्छाशक्ति की भी आवश्यकता है। लेकिन यदि आप जैसे योग्य, उच्च शिक्षित, उत्साही और विवेकशील व्यक्ति भी इन संकल्पों को अपने जीवन में नहीं उतार सकेंगे, तो फिर वह लोग कैसे हिम्मत करेंगे जो आपसे भी अधिक दीन-हीन दशा में हैं। “यकीनन मनुष्य जीवन कष्टों से भरा है और सभी को भगवान का नाम लेते हुए हर चीज़ धैर्यपूर्वक सहन करनी है।

क्योंकि कोई भी नहीं, यहाँ तक कि भगवान भी मनुष्य रूप में, शरीर और मन के कष्टों से बच नही सके हैं।” इसीलिये डरिये मत, बल्कि एक शूरवीर की तरह डटकर खड़े हो जाइये और आज इस नये वर्ष के दिन स्वयं को एक अच्छा मनुष्य, एक कामयाब मनुष्य, एक महान मनुष्य बनाने का संकल्प कीजिये। क्योंकि मनुष्य वही बनता है, जैसा वह सोचता है कि वह है।

जब आप स्वयं को महानता की ओर अग्रसर करेंगे तब कामयाबी भी छाया की तरह आपके पीछे-पीछे चलेगी। विश्वास की ताकत के संबंध में महात्मा गाँधी कहते हैं – “यदि हमें यह विश्वास हो कि हम यह काम नहीं कर सकते हैं, तो यह विचार ही हमें उस कार्य के लिये अक्षम बना देता है; पर अगर मुझे यह विश्वास है कि मै इसे कर सकता हूँ तो क्षमता न होने पर भी अपेक्षित शक्ति का विकास स्वतः ही हो जाता है।”

इस Hindi Motivational Speech के जरिये भी हम आपकी छिपी हुई हिम्मत को ही उभारना चाहते हैं। ध्यान दीजिये वह इंसान कभी भी नाकामयाब नहीं हो सकता है जिसने अपना साहस, अपना आत्म-सम्मान, अपना चरित्र और अपना आत्म-विश्वास नहीं खोया है। इस दुनिया में हजारों प्रतिभाएँ गुमनामी में रहकर जीती हैं और मर जाती हैं, या तो स्वयं की वजह से या फिर दूसरों के कारण।

जानिये क्या हैं वह 10 जीवन मंत्र जिन्हें न जानने के कारण दुनिया भर के लोग इतने दुखी रहते हैं – 10 Jeevan Mantra in Hindi for Happiness

 

Motivational Speech for Students in Hindi

Students याद रखिये! आपके जीवन की सफलता का स्तर आपके दृढ विश्वास से निर्धारित होता है; अगर आपके लक्ष्य छोटे होंगे, तो आपकी सफलता भी छोटी ही होगी। अगर आप चाहते हैं कि आपको एक कामयाब और महान इन्सान के रूप में हमेशा याद रखा जाय, तो अपनी कामयाबी का उद्देश्य किसी सर्वश्रेष्ठ चीज को बनाइये।

क्योंकि अगर आपकी कामयाबी आपकी शर्तों पर नहीं है, अगर यह दुनिया को शानदार दिखती है लेकिन आपके दिल को सुकून नहीं पहुँचाती, तो यह किसी भी तरह से कामयाबी नहीं है। अगर आप चाहते हैं कि आप इस दुनिया में अपनी प्रतिभा की चमक बिखेर सकें, तो आपको अपनी क्षमताओं में दृढ विश्वास करना ही होगा।

क्योंकि स्वामी विवेकानंद के अनुसार आपके अपने आत्मा के अलावा, आपका कोई दूसरा शिक्षक नहीं है। यदि आप चाहते हैं कि अगली पीढ़ी आप पर गर्व कर सके तो नव वर्ष के अपने संकल्पों को उच्चतर आयाम दीजिये। स्वयं को एक चरित्रवान व्यक्ति, एक महान व्यक्ति बनाइये और तब कामयाबी भी आपके पीछे-पीछे दौड़ी चली आयेगी।

पढिये स्वामी विवेकानंद के वह 20 अद्भुत नियम जो आपकी पूरी जिंदगी बदलकर रख देंगे – 20 Swami Vivekananda Thoughts in Hindi

Real Measure of Greatness महानता की कसौटी

महान होने का अर्थ प्रसिद्ध होना नहीं है, महान होने का अर्थ बहुत अमीर होना भी नहीं है, जिसे सब जानते हों वह भी महान नहीं है। कवि, लेखक, राजनेता, शासक, कलाकार, पेशेवर चाहे जो कोई भी हो वह तब तक महान नहीं है, जब तक कि उसने अपने चरित्र का हर दोष खोजकर दूर न कर दिया हो, जब तक कि उसने अपनी वासनाओं की आँधी को न थाम लिया हो।

जब तक कि उसने अपने जीवन लक्ष्य को हासिल करने के लिये प्रबल जिज्ञासा रखकर प्रचंड पुरुषार्थ न किया हो और जब तक कि उसने अपने अधिकार की वस्तु, असहाय और अशक्तों को निःस्वार्थ भाव से उदारतापूर्वक न दे दी हो। इस दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विचारकों, दार्शनिकों और महापुरुषों ने कामयाबी और महानता की यही कसौटी निर्धारित की है।

आप कामयाबी की राह पर चलते हुए महानता की ओर भी अग्रसर होंगे, यदि आप अपने जीवन को परिवर्तित करने के उद्देश्य से यह संकल्प लेकर चल रहे हैं जो राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी द्वारा ही प्रतिपादित हैं –

“आइये प्रतिज्ञा करें कि हम अपने दिन की प्रत्येक सुबह की शुरुआत इन क्रियाकलापों से करेंगे –

मै धरती पर किसी से नहीं डरूंगा।
मै केवल भगवान से ही डरूंगा।
मै किसी के भी प्रति दुर्भावना नहीं रखूँगा।
मै किसी के भी अन्याय के सामने नहीं झुकूँगा।
मै असत्य को सत्य से जीतूँगा और असत्य का विरोध करने के लिए, मै सारे दुःख उठाऊंगा।
मै कभी दूसरों पर अत्याचार नहीं करूँगा।
मै कभी गलत तरीके से संपत्ति अर्जित नहीं करूँगा।
मै स्त्रियों का हमेशा सम्मान करूँगा।”

क्या आपके अन्दर वास्तव में कामयाब होने की चाहत है?, तो इस Motivational Post में सफलता के यह 10 अचूक मंत्र अवश्य पढ़ें – How to Get Success in Hindi

Walk on Road of Success कामयाबी की राह पर चलिये

इन 8 सूत्रों में सच्ची कामयाबी का दर्शन समाया है, क्योंकि महान सफलताएँ कभी एकांगी नहीं होती। अपनी सफलता को दूसरों की उन्नति के साथ जोड़कर देखिये और तब आपको कभी भी निराश नहीं होना पड़ेगा। नाकामयाबी और निर्बलता का डर अपने दिल से निकाल फेंकिये। आप कमजोर, अयोग्य और प्रतिस्पर्धा करने लायक नहीं हैं, इसे बिल्कुल भूल जाइये।

आपके पास संसाधन, पैसा और दूसरी जरुरी चीज़ें नहीं है, इसकी कतई चिंता मत कीजिये। आपको चिंता करनी है तो बस अपने जीवन मूल्यों की, आपको ध्यान रखना है तो बस अपने चरित्र और लक्ष्य का, आपको जरुरत है तो बस संकल्प, समर्पण और धैर्य की। इनके सहारे आपके पास हर चीज अपने आप उसी तरह से आ जायेगी जैसे सागर को जल देने के लिये नदियाँ दौड़ी चली आती हैं।

तो खड़े हो जाइये, अपने जन्मजात पराक्रम और शक्ति का परिचय दीजिये। सही कर्म के लिये सही निश्चय कीजिये। कठोर परिश्रम को पूरे जोरों से कीजिये…और तब आप निश्चित ही वह होंगे जो आप स्वयं को देखना चाहते थे।

Motivational Articles की श्रंखला में यह लेख भी अवश्य पढ़ें –

1. इस लेख का अगला भाग – सुखी और कामयाब जीवन का आधार – Hope Meaning in Hindi: आशा
2. क्या हैं कामयाबी के वह महान रहस्य जिनसे हर कोई अनजान है – A to Z Thoughts in Hindi for Students
3. जानिये कैसे Leaders की सोच उन्हें इतना कामयाब बनाती है – Power of Positive Thinking in Hindi
4. जानिये कैसे एक Positive Attitude आपकी जिंदगी तय करता है – Power of Positive Attitude in Hindi

“ऐसी कोई शानदार चीज़ उन लोगों के अलावा किसी और को हासिल नहीं हुई जिन्होंने यह विश्वास करने का साहस किया कि उनके अन्दर कोई ऐसी चीज़ थी जो परिस्थितियों से भी ऊपर थी।”
– ब्रूस बर्टन

 

Comments: आशा है यह Hindi Motivational Speech आपको पसंद आयी होगी। कृपया अपने बहुमूल्य सुझाव देकर हमें यह बताने का कष्ट करें कि जीवनसूत्र को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आपके सुझाव इस वेबसाईट को और भी अधिक उद्देश्यपूर्ण और सफल बनाने में सहायक होंगे। एक उज्जवल भविष्य और सुखमय जीवन की शुभकामनाओं के साथ!

प्रिय मित्र, उम्मीद है आपको आर्टिकल काफी अच्छा लगा होगा। हमने इस लेख को लिखने में अपना काफी वक्त लगाया है। कितना अच्छा हो अगर आप भी अपना थोडा सा सहयोग हमें दें और इस लेख को सोशल मिडिया पर शेयर करें। हमें बस आपके दो मिनट चाहियें। उम्मीद है आप इंकार नहीं करेंगे।