Best Relationship Tips in Hindi with Images

 

“प्यार और विश्वास किसी भी सामाजिक सम्बन्ध (Relationship) की सबसे सशक्त नींव है। अगर आप चाहते हैं कि रिश्ते सालों-साल चले तो उनका निर्माण उन चीजों से कीजिये जो वक्त के प्रभाव से अप्रभावित बनी रहें।”
– पवन प्रताप सिंह

 

Best Relationship Tips in Hindi
एक-दूजे से सच्चा प्रेम ही सफल वैवाहिक जीवन की वास्तविक कुंजी है

Relationship Tips in Hindi बेहतर रिश्ते कैसे बनायें

रिश्तों या Relations का इन्सान के जीवन में क्या महत्व है, इसके बारे में कुछ बताने की शायद ही कोई जरुरत पड़े। फिर चाहे वह माता-पिता और संतान का रिश्ता हो, भाई और बहन का सम्बन्ध हो, पति और पत्नी का Relation हो या फिर दोस्तों का याराना हो। रिश्ते (Relationship) इंसानों के दिलों को जोड़ने वाली वे कड़ियाँ हैं जो अद्रश्य रहते हुए भी हमें इतनी मजबूती से बाँधकर रखती हैं कि हम गलत होने पर भी उनका प्रतिरोध नहीं कर पाते।

इस दुनिया में शायद ही कोई ऐसा इन्सान हो जिसने अपनी जिंदगी का कुछ वक्त, कभी किसी रिश्ते के दायरे में आये बिना ही बिताया हो। जब तक कोई इन्सान अपनी जिंदगी को निविड़ एकांत में ही बिताने का निश्चय न कर ले, तब तक वह जन्म से लेकर मृत्यु तक मानव समाज की धुरी कहे जाने वाले इन रिश्तों के साये में ही अपनी Life बिताता है, लेकिन क्यों?

क्योंकि Relations इन्सान की जिंदगी को आसान बनाने के साथ-साथ उसे वह चीज देते हैं, जिनके बिना वह जिन्दा नहीं रह सकता, और वह है – प्यार, विश्वास, आशा और जीने की उमंग। क्या अपने कभी सोचा है कि लोग आत्महत्या क्यों करते हैं, या वह फिर घोर निराशा के दलदल में कैसे धँसते चले जाते हैं। क्योंकि उनकी जिंदगी में इन चीजों के चले जाने से जो खालीपन उभरता है वे उसे संभाल नहीं पाते।

Relations and Human Life रिश्ते और मानव जीवन

रिश्ते हमारे दिल की उसी कसक को पूरा करने का जरिया बनते हैं, जिसके बोझ से जिंदगी, फिर जिंदगी नहीं मालूम होती। Relationship Guide in Hindi में आप Relationship के इन Secrets के बारे में जानेंगे –

1. What is The Importance of Relations in Life जीवन में रिश्तों का क्या महत्व है?

2. Lessons from The Relations in Life रिश्तों से जीवन में मिलने वाले सबक?

3. How The Great Relationship Should Be रिश्ते कैसे होने चाहिये?

4. What Things Weakens Relationship रिश्तों को क्या चीजें कमजोर करती हैं?

5. How to Build Strong Relationship रिश्तों को मजबूत कैसे बनायें?

आपकी जिंदगी को बदलकर रख देंगे महान व्यक्तियों के यह 100 प्रेरक विचार – 100 Thoughts in Hindi with Meaning

 

Importance of Relations in Hindi

जीवन में Relations का क्या महत्व है

Life में Relations की क्या Importance है, इसके बारे में एक प्रसिद्ध लेखक का कथन है – “रिश्ते उस विशाल पेड़ की तरह होते हैं जिसके साये में इन्सान रुपी पौधे सुरक्षा पाते हैं और अपनी जिंदगी चैन से गुजारते है। हमारा शैशव, बचपन, जवानी और बुढ़ापा इन्ही रिश्तों के संसार से पोषण पाता है और विकसित होता है। रिश्ते उस बुनियाद की तरह है जिस पर हमारी जिंदगी की इमारत मजबूती से टिकी रहती है। बुनियाद हिली नहीं कि इमारत के गिरने का खतरा पैदा हो जाता है।”

एक वाक्य में कहें तो Relation हमारी जिंदगी के सुख-दुःख को तय करते हैं। जहाँ अच्छे और मजबूत रिश्ते (Strong and Good Relationship) जीवन में नयी खुशियाँ लाते हैं और उन्हें बढ़ाते हैं, वहीँ दुःख के समय में यह गमों को इस हद तक कम कर देते हैं कि जिंदगी फिर बोझिल नहीं दिखायी देती और इन्सान टूटकर बिखरने से बच जाता है।

Marriage Chart से जानिये क्या वास्तव में एक बेहतर जीवनसाथी हैं आप – Meaning of Spouse in Hindi जीवनसाथी होने का अर्थ

Relations से जीवन में क्या सबक मिलते हैं

Relationship चाहे अच्छी हो या बुरी उनसे जीवन में दो सबक मिलते हैं। पहला यह कि जो लोग जीवन में अपने रिश्तों की बिल्कुल परवाह नहीं करते हैं, इनके महत्व को समय रहते नहीं समझ पाते हैं या फिर सांसारिक चीजों को Relations से ज्यादा बड़ा मान लेते हैं, उनकी जिंदगी नखलिस्तान जैसी हो जाती है।

जिस सुख-संतोष और सहयोग की तलाश में वह मारे-मारे फिरते हैं, वह उनसे हमेशा दूर ही रहता है, क्योंकि जिस समय उन्हें प्यार और मदद की सबसे ज्यादा जरुरत होती है, उस समय कोई उनके पास नहीं होता।

Relationship का दूसरा सबक उन लोगों के लिये है जो मजबूत रिश्तों को दुनिया की दूसरी चीजों से बढ़कर मानते हैं और उनकी मजबूती को कायम रखने के लिये कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखते। यही वे लोग हैं जो जीवन का पूरा-पूरा लुत्फ़ उठा पाते हैं, क्योंकि सुख-शांति और संतोष इनके पीछे-पीछे फिरते है और लोगों का सहयोग भी इन्हें बिना माँगे मिलता है।

शादी करने से पहले जानिये क्या हैं एक अच्छे पति के 18 गुण – 18 Qualities of A Perfect Husband in Hindi

Great Relationship कैसी होनी चाहिये

अब हम आपको बतायेंगे कि Great Relationship कैसी होनी चाहिये। एक सच्ची Strong Relationship कैसी होती है, इसके बारे में पवन प्रताप सिंह का कहना है –

“जिसमे आपके जीने की पूरी आजादी शामिल हो, जहाँ आपको कभी छोटा न महसूस कराया जाता हो, जहाँ ईर्ष्या और द्वेष की छाया भी न पड़ती हो, जहाँ प्यार और विश्वास की कमी न हो और जहाँ कोई झिझक और डर न हो, वहीँ एक मजबूत रिश्ता पनप सकता है।”

अगर सिर्फ एक वाक्य में बेहतर रिलेशनशिप का मूलमंत्र बताना हो, तो कह सकते हैं कि – “जिस रिश्ते में गलतियाँ करने की गुंजाईश हो और फिर भी जहाँ प्यार और विश्वास कम न पड़े, वही रिश्ता, रिश्ता कहलाने के लायक है। तो आइये अब जानें कि Relationship को क्या चीजें कमजोर करती हैं और कैसे हम रिश्तों की डोर को मजबूत बना सकते हैं।

क्या आप वास्तव में जानना चाहते हैं कि एक सुखी विवाहित जीवन का रहस्य क्या है, तो पढिये – 15 Happy Married Life Tips in Hindi for Couples

 

Ultimate Relationship Secrets in Hindi

1. Develop Better Communication in Relationship संवाद बेहतर करें

Hindi Relationship Tip 1: शानदार Relationship के लिये अच्छे संवाद का होना बेहद जरुरी है, क्योंकि Proper Communication के अभाव में रिश्ते खराब होते देर नहीं लगती। इसके लिये जरुरी है कि आप एक दूसरे के साथ ईमानदार बने (Be Open and Honest with Each Other) और खुलकर अपनी बात कहें। याद रखिये, जिस रिलेशनशिप में डर, संकोच या कोई झिझक रहती हैं, वह कभी नहीं पनप सकता।

खराब रिश्तों में एक सबसे बड़ी बात जो अक्सर देखी जाती है, वह यही है कि लोग थोडा सा मनमुटाव होने पर भी बोलचाल बिल्कुल बंद कर देते हैं और ऐसा वह सिर्फ कुछ घंटों या दिनों के लिये नहीं करते, बल्कि कई बार तो बोलचाल महीनों तक के लिये बंद हो जाती है। निश्चित रूप से समय की कमी इसका बहाना नहीं होती, बल्कि गुस्सा या जलन ही इसके पीछे की असली वजह होती है, इसलिये कभी भी बोलचाल न बंद करें।

जानिये क्यों जरुरी है सेक्स, पति-पत्नी की रिलेशनशिप में – Importance of Sex in Relationship in Hindi

2. Be Understanding and Compassionate समझदार और दयालु बने

Hindi Relationship Tip 2: सही Understanding का अर्थ है – दूसरे इन्सान को अच्छी तरह से समझकर उससे अच्छा व्यवहार करना। समझदारी का अर्थ यह भी है कि आप दूसरों की परेशानियों को समझें और कोई मनमुटाव न पालें। क्योंकि मन में कड़वाहट पनपने से ही रिश्ते बिगड़ते हैं, इसीलिये Positive Thinking रखते हुए रिलेशनशिप को मजबूत करने पर ध्यान दें।

किसी भी Relationship को मजबूत करने के लिये समझदारी जितनी जरुरी है, उतना ही उदार रवैया अख्तियार करना भी जरुरी है। दूसरों के प्रति करुणावान बनने से न सिर्फ दूसरों की नजरों में हमारी छवि सुधरती है, बल्कि हमारी अपनी Personality भी निखरती है। Compassionate Nature वाले लोगों के रिश्ते, उन लोगों के रिश्तों की तुलना में ज्यादा गहराई वाले और मजबूत होते हैं, जो अक्सर निर्मम और कठोर व्यवहार करते हैं।

बेहतर सेक्स लाइफ के लिये बहुत जरुरी हैं यह 10 टिप्स – 10 Best Sex Tips in Hindi

3. Love Others for A Good Relationship दूसरों से प्यार करें

Hindi Relationship Tip 3: किसी भी Successful Relationship का सबसे बड़ा राज है कि उसमे प्यार की गहराई कितनी है। सच तो यह है कि बिना प्यार और स्नेह के कोई भी रिश्ता न तो सही से शुरू हो सकता है और न ही कभी अपनी जड़ें मजबूत कर सकता है। इस दुनिया में हर इन्सान प्यार का भूखा है, हर कोई प्यार पाना चाहता है फिर चाहे वह कोई अजनबी ही क्यों न हो।

और जब बात किसी रिश्ते की मजबूती की हो तो तब प्यार एक अनिवार्य जरूरत बन जाता है। आप चाहे जिससे रिश्ता बनायें, लेकिन वह रिश्ता दिल से ही होना चाहिये, स्वार्थ के वशीभूत होकर दिमाग से नहीं। वरना वह रिश्ता कभी भी लम्बे समय तक नहीं चल पायेगा और न तो आप सुखी रह पायेंगे और न ही दूसरा कोई। याद रखिये –

“रोटी की भूख की तुलना में, प्यार की भूख को दूर कर पाना बहुत ज्यादा मुश्किल है।”

4. Don’t Compare Things in Relationship तुलना मत करें

Hindi Relationship Tip 4: किसी भी Relationship को खराब करने में जो सबसे बड़े कारण होते हैं, उनमे से एक है – चीजों या लोगों की तुलना करना। उदाहरण के लिये आपने अक्सर लोगों को बोलते सुना होगा कि – “तुम्हारे आने से मेरी जिंदगी नरक बन गयी है इससे अच्छा तो मै पहले ही था या मै पहले ज्यादा सुख में था या तुमसे ज्यादा अच्छा तो वह था/थी।” ऐसी बातें न सिर्फ आपको भयंकर मानसिक तनाव देती है, बल्कि दूसरे को भी भारी पीड़ा पहुँचाती है।

इससे रिश्तों में घुटन होने लगती है और देर-सवेर उसका टूटना तय ही रहता है। अगर आप भी तुलना करने के इतने आदी हो चुके हैं, तो जान लीजिये कि आपको अपने Negative Attitude को Positive करने की जरुरत है। यदि आप अपनी रिलेशनशिप को लेकर वाकई गंभीर हैं, तो अतीत को कुरेदने की इस आदत को जितना जल्दी हो सके, उतना जल्दी छोड़ दें।

 

Top Relationship Tips in Hindi

5. Admit Mistakes in Your Relationship गलतियाँ स्वीकारें

Hindi Relationship Tip 5: एक विद्वान ने कहा है कि इस दुनिया की आधी मुश्किलें खत्म हो जाती, अगर लोग सिर्फ अपनी गलतियाँ मान लिया करते। Relationship को बिगाड़ने में, गलती न मानने की आदत भी बहुत हद तक जिम्मेदार है। गलतियाँ किससे नही होती, लेकिन गलती करके भी गलती न मानना, खुद गलती करने से ज्यादा भयंकर गलती है, जो फिर ईर्ष्या, लड़ाई-झगडे, गुस्से और हिंसा को जन्म देती है।

गलतियाँ हर Relationship में होती हैं जो अक्सर अनजाने में ही होती हैं, क्योंकि जानबूझकर गलती करने वाले तो किसी भी रिश्ते के महत्व को समझते ही नहीं हैं। अगर भूलवश आपसे कोई गलती हो जाय, तो उसे बिना देर किये स्वीकार कर लें। यह न सोचें कि मै गलती स्वीकार करने से छोटा हो जाउंगा, बल्कि इससे तो उल्टा प्यार और आदर बढ़ता है। क्योंकि अपनी गलती मानना, छोटे जिगर वाले लोगों के बस की बात नहीं है।

इस प्रॉमिस डे पर अपने जीवनसाथी से करें यह वायदे – Promise Day Quotes and Status in Hindi

6. Listen Carefully for Great Relationship ध्यान से सुनें

Hindi Relationship Tip 6: इस दुनिया में ज्यादातर लोगों में यह आदत होती है कि वह अपनी तकलीफें, अपनी मुसीबतें, अपनी अच्छाइयों और अपनी रुचियों के बारे में बताने को तो हरदम तैयार रहते हैं, लेकिन जब दूसरों के जीवन से जुडी चीजों के बारे में सुनने की बात आती है तो उन्हें एक झटका सा लग जाता है। जब तक आप उनकी सुनते रहते हैं, तब तक वह आपमें रूचि लेंगे, पर जैसे ही आपने अपने बारे में बताना शुरू किया, तो वह अपनी बात को बड़ा सिद्ध करने की कोशिश करेंगे।

पर यह एक गलत आदत है, सिर्फ अपने बारे में बातें करना और दूसरे की बिल्कुल भी न सुनना Relationship को बिगाड़ने वाली बात है। इससे दूसरे इन्सान को ऐसा लगता है जैसे कि आपको उनकी Emotions की कोई कद्र ही नहीं है, आपकी नजरों में उनके जीवन और बातों का कोई महत्व ही नहीं है। ऐसा करने से हमेशा बचें, वास्तव में तो आपको एक अच्छा Listener बनना चाहिये और दूसरों को खुद से पहले प्राथमिकता देनी चाहिये।

आगे पढिये क्या हैं जिंदगी को खुशहाल बनाने वाले 75 Golden Rules – 75 Golden Thoughts of Life in Hindi

7. Don’t Be Selfish in Relationship स्वार्थी न बनें

Hindi Relationship Tip 7: एक Selfish Nature हर इन्सान के चित्त की गहराइयों में दबी पड़ी रहती है जो अक्सर तभी सामने आती है जब अपना स्वार्थ सिद्ध करने का अवसर सामने आ जाता है। भले ही यह सुनने में दुखद हो, लेकिन सच यही है कि आज दुनिया में ज्यादातर रिलेशन सिर्फ अपना उल्लू सीधा करने की नियत से ही बनाये जाते हैं, विशेषकर परिवार के दायरे से बाहर वाले। लोग रिश्तों से नफे-नुकसान को तौलते हैं और जहाँ फायदा नजर आता है, वहीँ Relationship जोड़ना पसंद करते हैं।

जहाँ उन्हें लगता है कि कोई रिश्ता भविष्य में उनके लिये फायदे का सौदा साबित नहीं होगा, या फिर कोई Relation उन पर बोझ बन सकता है, तो वह उसे तोड़ने में जरा भी देर नहीं लगाते। लेकिन ऐसा करते समय वह भूल जाते हैं कि अगर इस दुनिया में हर इंसान उनकी ही तरह से सोचने लग जायेगा तो फिर दुखों की मझधार में वे डूबे बिना न रह पायेंगे। इसीलिये अवसरवादी न बनें, न ही रिश्तों को कभी दौलत और तिजारत से तोलें। याद रखिये –

“अगर आप दूसरों के दुःख-दर्द में उनकी मदद करने को तैयार नहीं हैं, तो जब आपके अपने जीवन में दुखों का प्रवेश होगा, आपकी मदद करने के लिये भी कोई वहाँ पर न होगा।”

पढिये स्वामी विवेकानंद के 20 अद्भुत नियम जो आपकी पूरी जिंदगी बदलकर रख देंगे – 20 Swami Vivekananda Thoughts in Hindi

8. Spend Some Time with Each Other एक-दूजे के लिये वक्त निकालें

Hindi Relationship Tip 8: कोई भी रिलेशनशिप पनपने के लिये, मजबूत होने के लिये प्यार के साथ-साथ समय और Care भी चाहती है। यदि आपके पास दूसरे के लिये समय नहीं है, तो उनके पास भी आपके लिये कभी समय नहीं होगा। इसलिये दूसरे इंसान को अपने कीमती समय और जिंदगी का एक हिस्सा दें। जब वह आपका अपने प्रति समर्पण देखेगा तभी आपकी Relationship एक नये आयाम पर पहुंचेगी। अगर आपके जीवन में व्यस्तता के कारण समय की कमी है, तो अपना Routine बदलें।

ताकि आप कुछ समय अपने चाहने वालों के लिये निकाल सकें, उनके साथ फुर्सत के कुछ पल एकांत में बाँटिये, साथ-साथ घूमिये और अपनी रुचियों को साझा कीजिये। अगर हमेशा सामने आकर न भी मिल सकें, तो ख़त, फोन या दूसरे किसी माध्यम से करीब रहिये। उन्हें ऐसा महसूस कराइये जैसे कि आपकी जिंदगी उनके बिना एकदम अधूरी है। याद रखिये, सिर्फ साथ रहना महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि दिलों का मिलना ज्यादा जरुरी है, क्योंकि –

“दूर रहने का गिला मत कर ऐ दोस्त, क्योंकि पास रहकर भी कोई रिश्ता खास नहीं होता। ये तो दिल से दिल मिलने की बात है, वरना सात फेरों में भी प्यार नहीं होता।”

जानिये कैसे बनें एक अच्छे माता-पिता – Parents Meaning in Hindi

 

Relationship Book in Hindi with Images

9. Express Gratitude for Service अहसान मानिये

Hindi Relationship Tip 9: अगर इस दुनिया में इन्सान की किसी भावना में सबसे ज्यादा कमी आयी है, तो वह है Gratitude की Feeling अर्थात कृतज्ञता की भावना या अहसान मानने की भावना। जब कोई इन्सान किसी दूसरे इन्सान की वक्त पर मदद करता है, चाहे वह मदद कितनी ही तुच्छ क्यों न हो, तो उस इन्सान का कर्तव्य हो जाता है कि वह अपने मददगार के प्रति ह्रदय से कृतज्ञ बनें, न कि सिर्फ Thank You जैसे कुछ शब्दों का उच्चारण करके ही रह जाय।

लोग अपने माता-पिता, भाई-बहनों और मित्रों से जीवन भर न जाने कितनी सेवाएँ लेते हैं, लेकिन कितने लोग हैं जो उनकी सेवाओं का दिल से अहसान मानते हैं। शायद 100 में 10 लोग, क्योंकि अगर उनके मन में उनकी सेवाओं का वास्तव में कुछ मूल्य रहा होता, तो वे भी बदलें में उससे कहीं ज्यादा देने की कोशिश करते, जितना कि उन्होंने पाया था। इसीलिये –

“अगर आप एक Great Relationship चाहते हैं, तो सिर्फ कुछ शब्द बोलकर अहसान प्रदर्शित करना छोड़ दीजिये और बदले में उससे ज्यादा देने की कोशिश करें जो आपको मिला है। फिर चाहे यह एक छोटे से Gift के रूप में ही क्यों न हो।”

चाणक्यनीति में पढिये आचार्य चाणक्य के जिंदगी बदलने वाले 25 अनमोल सूत्र Best Chanakya Niti Sutra in Hindi

10. Keep Your Ego at Bay अपना अभिमान दूर रखें

Hindi Relationship Tip 10: ऐसे सैकड़ों या हजारों नहीं, बल्कि लाखों Case देखने में आये हैं जहाँ खुद को श्रेष्ठ (Superior) समझने के घमंड ने न जाने कितनी Relationship तबाह कर दी, फिर चाहे रिश्ते का स्वरुप कैसा भी रहा हो। याद रखिये हर व्यक्ति की अपनी प्रतिष्ठा है, अपना सम्मान है। चाहे वह सामाजिक स्तर पर कितना ही तुच्छ क्यों न हो, लेकिन आत्मसम्मान की भावना उसके भी दिल में बसी है। बच्चे, बूढ़े और जवान हर कोई सम्मान चाहता है।

अगर आप खुद को किसी से श्रेष्ठ सिद्ध करने का इस तरह से प्रयास करेंगे जिससे दूसरे आदमी की Dignity को चोट पहुंचे, तो यकीन मानिये आपकी Relationship का समाप्त होना तय है। चाहे आपके पास कितनी ही Knowledge हो, चाहे आप कितने ही ऊँचे पद पर हो, चाहे आपका कितना ही नाम हो, पर अपने घमंड को नीचे ही रखिये। न तो बोलचाल में और न ही व्यवहार में अपने अभिमान को कभी अपने रिश्तों के बीच आने दें। क्योंकि –

“घमंड से तो देवताओं को भी शैतान बनने में देर नहीं लगती, फिर इन्सान तो चीज ही क्या है।”

अगर आपने यह Motivational Quotes नहीं पढ़ी हैं तो फिर आपने कुछ नहीं पढ़ा है – 100 Motivational Quotes in Hindi

11. Trust People for A Better Relationship लोगों पर यकीन करें

Hindi Relationship Tip 11: इस दुनिया में किसी का विश्वास पाना बड़ी मुश्किल चीज है, पर यह जितना मुश्किल है उससे कहीं ज्यादा कीमती भी है। विश्वास कोई एक ही दिन में पनपने वाली चीज नहीं है, बल्कि यह तो बरसों की सत्यनिष्ठा और ईमानदारी का सुफल है। याद रखिये विश्वास की नींव पर पनपे रिश्ते ही स्थायी और अटूट होते हैं और विश्वास पाने का सबसे आसान रास्ता है – “खुद को ईमानदार बनाना, झूठ और कपट से दूर रहना, अपने वादों पर कायम रहना और सच्चाई की राह पर चलना।”

आज ज्यादातर Relationship इसलिये भी असफल होती हैं, क्योंकि अब लोगों को झूठ और कपट ज्यादा भाने लगा है, क्योंकि अब लोग अपने किये हुए वादों को पूरा नहीं करना चाहते, क्योंकि अब अपना स्वार्थ सिद्ध करने के लिये उन्होंने बेईमानी का दामन थाम लिया है। पर ध्यान रखिये, विश्वास के बिना इस दुनिया में आज तक कोई भी रिश्ता कभी भी फल-फूल नहीं सका है –

“सिर्फ ईमानदार और सच्चे लोगों पर ही विश्वास किया जा सकता है, क्योंकि ये वो दौलत है जो हर किसी पर नहीं लुटाई जाती।”

जानिये क्यों विश्वास को प्यार से भी बड़ा कहा जाता है – 100 Trust Quotes in Hindi विश्वास

12. Forgive and Forget in Relationship माफ करें और भूल जाँय

Hindi Relationship Tip 12: बदला लेने की भावना और माफ न करने की आदत ने आज हमारे समाज को जितनी चोट पहुँचायी है, उतनी तो शायद खुद शैतान भी कभी नहीं पहुँचा सकता था। भूलें और अपराध हर किसी से और हर रिश्ते में होते हैं, लेकिन ज्यादातर लोग उन्हें माफ करने के हक़ में नहीं होते और दुराव की यही भावना एक न एक दिन Relationship को खत्म करके ही दम लेती है। इसलिये दूसरों को माफ करें (Forgiveness) और गलती होने पर खुद भी माफ़ी माँग लें।

कई बार रिश्तों में कुछ बातें ऐसी भी होती हैं, जिन्हें भूलना ही ज्यादा बेहतर रहता है। क्योंकि वह इतनी कडवी होती हैं कि उन्हें याद रखकर रिश्तों में कतई आगे नहीं बढ़ा जा सकता, फिर चाहे वह किसी भी कारण से क्यों न उपजी हों।

हमें आशा है Hindi Relationship Guide में दी गयी यह 15 Relationship Tips आपको जरुर पसंद आयी होंगी। यह Guide न सिर्फ आपके पारिवारिक रिश्तों (Family Relations) जैसे भाई-बहन, पति-पत्नी तथा माता-पिता और संतान के सम्बन्ध को, मजबूत बनायेगी, बल्कि परिवार के दायरे से बाहर पनपने वाले रिश्तों को भी प्रगाढ़ करेगी। अगर आप यहाँ बतायी गयी बातों पर सही तरह से अमल करते हैं, तो आपकी सभी Relationship Problems दूर हो जायेंगी, ऐसा हमारा विश्वास है।

आगे पढिये अपने बच्चों की परवरिश करने के 15 सर्वश्रेष्ठ तरीके – Best Parenting Tips in Hindi for Kids

“प्रतिशोध (बदला) ऐसा जहर है जिसे आप इस आशा में हर रोज पीते हैं, कि इससे दूसरा इन्सान मर जायेगा।”
– डेब्बी फोर्ड

 

Comments: कृपया इस हिंदी लेख को सोशल मीडिया पर शेयर करके हमें यह बताने का कष्ट करें कि जीवनसूत्र को और भी ज्यादा बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? आप हमें अपने सुझाव Facebook, Twitter और दूसरी सोशल साइट्स पर दे सकते हैं। अपने E–mail पर नयी पोस्ट पाने के लिये जीवनसूत्र को सब्सक्राइब करें और वीडियो देखने के लिये Youtube Channel के सदस्य बनना न भूलें। एक उज्जवल भविष्य और सुखमय जीवन की शुभकामनाओं के साथ!

प्रिय मित्र, उम्मीद है आपको आर्टिकल काफी अच्छा लगा होगा। हमने इस लेख को लिखने में अपना काफी वक्त लगाया है। कितना अच्छा हो अगर आप भी अपना थोडा सा सहयोग हमें दें और इस लेख को सोशल मिडिया पर शेयर करें। हमें बस आपके दो मिनट चाहियें। उम्मीद है आप इंकार नहीं करेंगे।